मंगलवार, 8 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Microsoft Nokia 105
Written By
Last Updated : गुरुवार, 4 जून 2015 (16:45 IST)

माइक्रोसॉफ्ट ने लांच किया 105 का सबसे सस्ता वर्जन

माइक्रोसॉफ्ट ने लांच किया 105 का सबसे सस्ता वर्जन - Microsoft Nokia 105
माइक्रोसॉफ्ट ने  नोकिया 105 फीचर फोन का एक नया वर्जन लांच किया है। यह फोन 2013 में लांच किया गया था। बुधवार को माइक्रोसॉफ्ट ने नोकिया 105 (2015) और नोकिया 105 (2015) डुअल सिम को बाजार में उतारा है।
 
यह हैंडसेट और इसका डुअल सिम वेरिएंट बहुत सारे स्मॉल अपग्रेड्स के साथ आया है। टैक्स और सब्सिडी के बिना इसकी कीमत लगभग 1,300 रुपए है। यह डिवाइस केवल चुनिंदा मार्केट्स तक सिंगल और डुअल-सिम वर्जन्स में पहुंचेगी।
अगले पन्ने पर, ये हैं बेहतरीन फीचर्स.... 
 
 

नोकिया 105 (2015) अपने पहले वर्जन की सीरीज30 की जगह सीरिज30+ पर चलता है और उसी की तरह इसमें 1.4 इंच (128X128 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले और अल्फान्यूमेरिक कीबोर्ड है, लेकिन यह एक स्लिम कैंडीबार फॉर्म फैक्टर में है। इसमें 800 एमएएच की बैटरी है, जो 15 घंटे का टॉकटाइम देती है और 35 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम देती है।
यह डिवाइस व्हाइट कलर में, अब 2000 कॉन्टेक्ट्स व प्री-इंस्टॉल्ड गेम्स के साथ जैसे-स्नेक गेम और बबल बैश2 के साथ उपलब्ध है। लूमिया कन्वर्सेशन ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक विस्तृत फोनबुक क्षमता के साथ, नया नोकिया105, 2000 कॉन्टेक्ट्स को स्टोर कर सकता है। इस डिवाइस में एफएम रेडियो और टॉर्च एप्लिकेशन्स भी शामिल है और माप 108X45.5X14.1मिमी है। नोकिया 105 (2015) अपने पहले वर्जन के मुकाबले थोड़ा लंबा, बड़ा और पतला है। नोकिया 105 का डुअल सिम वेरिएंट वजन में 69.6 ग्राम है जबकि सिंगल सिम वेरिएंट का वजन 69.8 ग्राम है।  हैंडसेट रेगुलर सिम कार्ड्स को सपोर्ट करता है।