• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Microsoft 535
Written By
Last Updated : मंगलवार, 11 नवंबर 2014 (17:34 IST)

बिना नोकिया के आया माइक्रोसॉफ्ट 535, जानें फीचर्स

बिना नोकिया के आया माइक्रोसॉफ्ट 535, जानें फीचर्स - Microsoft 535
सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने पहली बार नोकिया ब्रांड के बगैर लूमिया सीरीज का विस्तार करते हुए स्मार्टफोन लूमिया 535 पेश किया।

कंपनी ने कहा कि स्नेपड्रैगन 200 चिपसेट पर 1.2 गीगाहर्ट्‍ज क्वॉडकोर प्रोसेसर और विंडो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम समर्थित फोन में एक गीगा बाइट जीबी रैम और आठ जीबी इंटरनल मेमोरी है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 15 जीबी की अतिरिक्त स्टोरेज क्षमता वाला वन ड्राइव भी है।
अगले पन्ने पर, क्या फोन के फीचर्स...

ड्‍यूल सिम फोन में पांच इंच का डिस्प्ले, एलईडी फलैश व ऑटो फोकस के साथ पांच मेगापिक्सल, एमपी का रियर कैमरा, पांच एमपी फ्रंट कैमरा है। इसमें 1900 एमएएच की बैटरी है जिससे टूजी नेटवर्क पर 11 घंटे तक कॉल की जा सकती है अथवा एक बार चार्ज करने के बाद अगर फोन का इस्तेमाल नहीं हो तो वह 23 दिन तक डिस्चार्ज नहीं होगी।

माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि फोन के दोनों सिम थ्रीजी समर्थित हैं। हालांकि इसमें 4जी की सुविधा नहीं है। यूरोपीय बाजार में इसकी कीमत 110 यूरो अर्थात 137 डॉलर है। भारतीय बाजार में इसे शीघ्र ही पेश किया जाएगा। कंपनी के अनुसार इसे चैटिंग एप्लीकेश स्काइप वीडियो कॉल एवं ऑफिस ऐप के साथ पेश किया गया है।