सोमवार, 7 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. meizu mx5 launched in india
Written By

मेइजू ने लांच किया धांसू फोन, अब भारत में बनाएगी

मेइजू ने लांच किया धांसू फोन, अब भारत में बनाएगी - meizu mx5 launched in india
अलीबाबा के समर्थन वाली मोबाइल कंपनी मेइजू ने आज कहा कि वह अगले छ: महीने में भारत में स्मार्टफोन बनाना शुरू करेगी। चीन की यह कंपनी भारत के तेजी से बढ़ते हैंडसेट बाजार में बड़ी भूमिका निभाने का लक्ष्य लेकर चल रही है।
कंपनी ने अपना प्रमुख स्मार्टफोन एमएक्स5 भारतीय बाजार में पेश किया। इसकी कीमत 19,999 रुपए रखी गई और कंपनी इसे स्नैपडील के जरिए बेचेगी। मेइजू टेक्नोलॉजी के विपणन उपाध्यक्ष ली नान ने भारत में स्मार्टफोन बनाने के बारे में कहा कि ‘हम फाक्सकॉन से बातचीत कर रहे हैं और शीघ्र ही समझौते की उम्मीद है। हम भारत में विनिर्माण अगले छह महीने में शुरू कर सकते हैं।’

उल्लेखनीय है कि भारत दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते कुछ बाजारों में से एक है। अनुसंधान फर्म आईडीसी के अनुसार भारत में स्मार्टफोन ब्रिकी अप्रैल - जून अवधि में 44 प्रतिशत बढ़कर 2.65 करोड़ रही। बीते कुछ महीनों में आसुस, मोटोरोला व जियोनी सहित अनेक वैश्विक मोबाइल कंपनियों ने कहा है कि वे भारत में विनिर्माण पर विचार कर रही हैं। उल्लेखनीय है कि यह घोषणाएं ऐसे समय में की गई है जबकि सरकार मेक इन इंडिया पहल को बढावा दे रही है। इसी महीने चीन की शियोमी ने विशाखापत्तनम में फाक्सकान के साथ भागीदारी में विनिर्माण इकाई खोली। 
 
नान ने कहा कि भारत हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण बाजार है। यह बहुत तेजी से बढ रहा है और हम यहां अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराना चाहते हैं।’ मेइजू के एमएक्स5 में 5.5 इंच का डिस्प्ले, 3जीबी रैम, 20.7 एमपी कैमरा व 3150 एमएएच की बैटरी है।