सोमवार, 7 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Lenovo, launches, cheapest, 4G smartphone
Written By
Last Updated : बुधवार, 26 अगस्त 2015 (14:39 IST)

लिनोवो ने लांच किया सबसे सस्ता 4जी फोन, ये हैं फीचर्स

लिनोवो ने लांच किया सबसे सस्ता 4जी फोन, ये हैं फीचर्स - Lenovo, launches, cheapest, 4G smartphone
मोबाइल बनाने वाली कंपनी लिनोवो 4जी फोन की चाहत रखने वालों के लिए सौगात लेकर आई है। लिनोवो ने हाल ही में भारत का सबसे सस्ता 4जी फोन ए2010 लांच किया है।
इसकी कीमत भारतीय बाजार में 4990 रुपए रखी गई है। इसके साथ ही लिनोवो जेटीई और फिकॉम के साथ सबसे सस्ता 4जी फोन लांच करने वाली कंपनी बन गई है।
 
ये हैं फीचर्स :  लिनोवो के ए2010 में 4.5 इंच की डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 480x854p है। यह फोन एंड्रायड 5.1(लॉलीपॉप) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

इस स्मार्टफोन में 1 गीगाहर्टज क्वाडकोर मीडियाटेक एमटी 6735एम चिप है व 1 जीबी रैम है। फोन में 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।      
फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है तथा 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। 4जी फोन होने के साथ ही इसमें दोनों बैंड टीडीडी और एफडीडी भी उपलब्ध हैं।

अब इसमें अगर कनेक्टीविटी की बात की जाए तो 2जी, 3जी, 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0 और माइक्रो यूएसबी 2.0 हैं। यह डुअल सिम स्मार्टफोन है व बैटरी 2000 एमएएच की है। कंपनी के मुताबिक यह फोन 3जी व 4जी नेटवर्क पर 8.5 घंटे का टॉकटाइम देगा।