यकीन नहीं होगा यह है सबसे सस्ता थ्रीजी फोन
घरेलू स्मार्टफोन ब्रांड के-टच ने सस्ता 3जी स्मार्टफोन ए-20 पेश किया। इसकी कीमत 2,999 रुपए है। इस फोन में 3.5 इंच का एचवीजीए डिसप्ले लगा है।
कंपनी के अनुसार एंड्रायड किटकैट 4.4 आपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इस फोन में 256 एमबी का रैम लगा है और यह वाईफाई, हॉटस्पॉट एवं जी सेंसर के साथ काम करने में सक्षम है।
ए-20 स्मार्टफोन में एक गीगाहर्टज का प्रोसेसर लगा है और इसमें 2जीबी रोम के साथ-साथ संगीत, वीडियो फाइलों व स्टोरेज एप्लीकेशन के लिए 32जीबी तक एक्सपांडेबल है। इसमें 3 मेगापिक्सल का कैमरा फ्लैश और वीजीए कैमरा लगा हुआ है।