सावधान, वापस आया खतरनाक वायरस Joker
गूगल प्ले स्टोर पर एक बार फिर खतरनाक वायरस Joker की वापसी हुई है। यह मैलवेयर प्ले स्टोर पर एप्स को अपना शिकार बनाता है। इस बार जोकर उन कैटेगरी के एप को इसने शिकार बनाया है जिन्हें पिछले साल बैन कर दिया गया था।
एक बार फोन में डाउनलोड होने के बाद जोकर मैलवेयर यूजर्स के मोबाइल नंबर से कई तरह के प्रीमियम सब्सक्रिप्शन खुद ही क्लिक कर देता है। गूगल प्ले-स्टोर पर जोकर मैलवेयर की एंट्री 2019 में हुई थी। 2020 जुलाई में भी इसने करीब 11 एप्स को अपना शिकार बनाया था।
पिछले साल जुलाई में सिक्योरिटी एजेंसी चेक प्वाइंट ने जोकर ड्रॉपर और प्रीमियम डायलर स्पाइवेयर का पता लगाया था। इस बार क्विक हील ने 8 ऐसे मोबाइल एप्स का पता लगाया है जो प्ले-स्टोर पर मौजूद हैं और उनमें यह Joker मैलवेयर मौजूद हैं।
ये एप्स आपके लिए खतरनाक हैं। अगर आपके मोबाइल में यह ऐप्स हैं तो आप इन्हें अपने फोन से डिलीट कर दें। अब तक गूगल जोकर मैलवेयर से प्रभावित 1,700 से ज्यादा ऐप को प्ले स्टोर से हटा चुका है।