मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rishabh pant joins short video app Moj
Written By
Last Updated : मंगलवार, 15 जून 2021 (11:49 IST)

इस देसी शॉर्ट वीडियो एप्प पर अपने करियर और मस्ती के पल साझा करेंगे ऋषभ पंत

इस देसी शॉर्ट वीडियो एप्प पर अपने करियर और मस्ती के पल साझा करेंगे ऋषभ पंत - Rishabh pant joins short video app Moj
मुंबई:युवा एवं स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भारत के प्रमुख शॉर्ट वीडियो ऐप ‘मोज’ से जुड़ने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं, इसलिए क्रिकेट प्रेमी अब ‘मोज’ पर पंत से जुड़ने के लिए उत्सुक हैं। ऋषभ की बढ़ती लोकप्रियता और मोज पर स्पोर्ट्स कंटेंट की वृद्धि ने इसे पंत के लिए अपने प्रशंसकों से जुड़ने का आदर्श मंच बना दिया है। पंत ने एक मनोरंजक वीडियो साझा करते हुए मोज पर अपनी एंट्री की घोषणा की है।
 
पंत ने मोज से जुड़ने को लेकर कहा,“ मौज-मस्ती करने वाले व्यक्ति के रूप में मुझे नए लोगों से जुड़ना और लेटेस्ट ट्रेंड और पॉप संस्कृति के साथ रहना पसंद है। यही चीज मुझे मोज पर लेकर आई है। यह मंच मुझे मौज-मस्ती की दुनिया में लेकर जाएगा। मैं कुछ एक्सक्लूसिव कंटेंट बनाने और अपने निजी जीवन की एक झलक देने के लिए उत्साहित हूं। एक क्रिकेटर होने के नाते मैं अपने प्रशंसकों के मनोरंजन के लिए यह सब कुछ करूंगा। मेरे प्रशंसकों को मोज पर मेरा एक अनोखा और अल्पज्ञात पक्ष देखने को मिलेगा, जिसमें बहुत सी कभी साझा न की जाने वाली कहानियां भी सामने आएंगी।”
समझा जाता है कि पंत मोज पर अपने क्रिकेट दौरों से खास पल, ड्रेसिंग रूम से रोमांचकारी एक्शन पल और मनोरंजन वाली सामग्री साझा करेंगे।
 
मोज के कंटेंट स्ट्रेटेजी एवं संचालन निदेशक शशांक शेखर ने कहा, “ हमारे देश में क्रिकेट का जुनून हमेशा बहुत ज्यादा रहता है और मोज पर आज की पीढ़ी के स्पोर्ट्स सेंसेशन ऋषभ पंत का होना काफी रोमांचकारी है। हमें विश्वास है कि वह न केवल खेल सामग्री श्रेणी को मजबूत करेंगे, बल्कि अपनी अनूठी शैली के साथ नए ट्रेंड्स को भी तराशेंगे।” 

ऋषभ पंत चौथे ऐसे क्रिकेटर हैं जो शॉर्ट वीडियो एप्प से जुड़े हैं। इससे पहले हाल ही में शॉर्ट वीडियो ऐप एमएक्स टकाटक पर एंट्री मारी थी, जिससे उनके प्रशंसकों को मैदान के बाहर उनके बारे में और जानने का मौका मिल सकता है। 
 
पांड्या से पहले पूर्व भारतीय बांए हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी यही एप्प ज्वाइन की थी। उनसे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली भी एमएक्स टकाटक से जुड़ गए थे। अपनी लोकप्रियता बढ़ाने के लिए क्रिकेटर लगातार शॉर्ट विडियो एप्स का सहारा ले रहे हैं।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
7 साल पहले इंग्लैंड में टेस्ट जीती थी भारतीय महिलाएं, हरमनप्रीत ने इस वीडियो में साझा किए यादगार पल