मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Rishabh Pant will help in the fight against Corona
Written By
Last Modified: शनिवार, 8 मई 2021 (18:53 IST)

Corona के खिलाफ लड़ाई में मदद करेंगे ऋषभ पंत

Corona के खिलाफ लड़ाई में मदद करेंगे ऋषभ पंत - Rishabh Pant will help in the fight against Corona
नई दिल्ली। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी शनिवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में शामिल हो गए और उन्होंने प्रभावित लोगों के लिए 'बेड' सहित ऑक्सीजन सिलेंडर तथा किट खरीदने के लिए अघोषित धनराशि देने का वादा किया।

इस 23 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि वे गुरुग्राम स्थित गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) हेमकुंट फाउंडेशन को यह धनराशि दान करेंगे।

पंत ने अपने ट्विटर पेज पर जारी बयान में कहा, मैं धनराशि के जरिए हेमकुंट फाउंडेशन की सहायता कर रहा हूं जो देशभर में पीड़ितों को बेड सहित ऑक्सीजन सिलेंडर, कोविड राहत किट और अन्य जरूरी सामान उपलब्ध कराएगा।पंत ने पिछले एक साल से कोरोनावायरस से पीड़ित लोगों की मदद के लिए लगातार काम कर रहे लोगों की भी सराहना की।

उन्होंने कहा, हालांकि इस बुरे दौर से पार पाने में भारत को हम सभी के सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है। मैंने किसी काम के लिए एक टीम के रूप में मिलकर काम करने की ताकत जैसा महत्वपूर्ण पहलू खेल से सीखा।(भाषा)
ये भी पढ़ें
उद्धव ठाकरे की केंद्र से अपील- Vaccination के लिए राज्यों को ऐप विकसित करने की अनुमति दें...