शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. TRAI launches 'TV Channel Selector' website
Written By
Last Modified: बुधवार, 16 जून 2021 (20:48 IST)

ट्राई ने की 'टीवी चैनल सेलेक्टर' वेबसाइट की शुरुआत

ट्राई ने की 'टीवी चैनल सेलेक्टर' वेबसाइट की शुरुआत - TRAI launches 'TV Channel Selector' website
नई दिल्ली। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने ऐसे उपभोक्ताओं के लिए बुधवार को एक 'टीवी चैनल सेलेक्टर' वेबसाइट की शुरुआत की, जो स्मार्टफोन न होने के चलते उसके ऐप का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे।

स्मार्टफोन के लिए 'टीवी सेलेक्टर ऐप' पिछले साल 25 जून को शुरू किया गया था, जिससे उपभोक्ता अपना ‘सब्सक्रिप्शन’ देख सकते हैं, उसमें बदलाव कर सकते हैं, केबल सेवा प्रदाता द्वारा उपलब्ध कराए गए सभी चैनल देख सकते हैं और अपनी रुचि के चैनल चुन सकते हैं।

यह दिसंबर 2018 में अधिसूचित एक विनियम के तहत किया गया था और तभी से यह देखा जा रहा था कि उपभोक्ता अपने ऑपरेटर के अनुसार, वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर अपनी रुचि का टीवी चैनल चुनने में दिक्कत का सामना कर रहे थे।

प्राधिकरण ने अपनी वर्तमान अधिसूचना में कहा, ट्राई ने अब टीवी सेलेक्टर वेबसाइट भी विकसित की है, जिससे उन उपभोक्ताओं को सुविधा होगी, जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं है या जो वेबसाइट ब्राउजर का इस्तेमाल करना चाहते हैं।

ऐप और वेबसाइट की मुख्य विशेषता है कि डीटीएच/ केबल ऑपरेटर को भेजने से पहले सब्सक्रिप्शन में बदलाव किया जा सकता है, ताकि उपभोक्ताओं को लाभ हो सके। प्राधिकरण ने यह भी कहा कि पोर्टल में ऐप की सभी विशेषताएं हैं और डाउनलोड की सुविधा भी है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
भगोड़े मेहुल चोकसी के खिलाफ CBI की नई चार्जशीट, सबूतों से हेराफेरी के लगे आरोप