गुरुवार, 14 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. IPhone 6
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 26 सितम्बर 2014 (11:56 IST)

सामने आई आईफोन 6 प्लस की बड़ी खामी

सामने आई आईफोन 6 प्लस की बड़ी खामी - IPhone 6
एप्पल आईफोन 6 प्लस के लांच होने के साथ इसके प्रति यूजर्स की बेताबी बढ़ती जा रही थी, लेकिन आईफोन 6 प्लस की एक खामी सामने आई है। कुछ यूजर्स ने यह शिकायत की है कि 7.1 मिलीमीटर मोटाई वाला आईफोन 6 प्लस जेब में मुड़ रहा है। मेटल बॉडी की वजह से यह यूजर्स की जेब में ही मुड़ रहा है।

एप्पल से जुड़ी खबरों पर निगाह रखने वाली वेबसाइट MacRumours के अनुसार आईफोन 6 प्लस यूजर्स का एक छोटा लेकिन तेजी से बढ़ता हिस्सा इस कमी के कारण परेशान हो रहा है। जेब में रखने की वजह से उनके फोन मुड़ गए हैं। एक व्यक्ति ने खाना खाने और ड्राइविंग के दौरान आईफोन 6 प्लस को जेब में रखा, लेकिन आईफोन 6 प्लस जेब में मुड़ गया।  MacRumors के अनुसार आईफोन 6 प्लस की इस खामी के कारण इसके यूजर्स इसे जेब में रखने से परहेज करेंगे। है। एल्युमीनियम बॉडी के कारण यह परेशानी आ रही है। (एजेंसियां)