• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. gionee marathon M3
Written By
Last Updated : बुधवार, 5 नवंबर 2014 (14:44 IST)

मैराथन एम 3 : बार-बार चार्ज नहीं करनी पड़ेगी बैटरी

मैराथन एम 3 : बार-बार चार्ज नहीं करनी पड़ेगी बैटरी - gionee marathon M3
अब आपको बार-बार बैटरी चार्ज नहीं करनी पड़ेगी। जियोनी ने बार-बार बैटरी चार्ज करने की परेशानी को देखते हुए नया फोन लांच किया है। मैराथन एम3 में 5000एमएएच की बैटरी लगी है जो 32 घंटे तक चलेगी। 2G  चलाने पर यह बैटरी आपको  51 घंटे का पॉवर बैकअप देगी।

1.3GHz क्वाडकोर कॉरटेक्स A7 मीडिया टेक प्रोसेसर है। 2GB की रैम,  8GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे 128GB बढ़ाया जा सकता है।
अगले पन्ने पर, क्या हैं फोन के फीचर्स...


इस स्मार्ट फोन का स्टैंडबाय 33 दिनों का है। इस फोन की कीमत 13,999 रुपए है। 5 इंच की एचडी रेज़ोल्यूशन वाली डिस्प्ले के साथ है। फोन एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्टिंव है।8 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा लगा है और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।