शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Fokscon InFocus M2
Written By

फॉक्सकॉन का सस्ता स्मार्ट फोन

फॉक्सकॉन का सस्ता स्मार्ट फोन - Fokscon InFocus M2
मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी फॉक्सकॉन ने भारतीय बाजार में अपना पहला स्मार्टफोन इनफोकस एम 2 लांच किया है। इसकी कीमत 4999 रुपए है।

कंपनी ने जारी बयान में बताया कि एंड्राइड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित इस स्मार्टफोन में डुअल सिम (माइक्रो सिम), इनलाइफ यूआई, 1.3 गीगाहर्ट्‍ज क्वॉडकोर मीडियाटेक एमटी 6582 प्रोसेसर और एक जीबी रैम जैसे फीचर्स हैं।

इस स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ आठ मेगापिक्सल फ्रंट एवं रियर कैमरा भी दिया गया है। इसमें आठ जीबी इंटरनल मेमोरी भी है जिसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

4.2 इंच और 76831280 पिक्सल टीएफटी डिस्प्ले और 2010 एमएएच बैटरी वाले इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, एज, थ्री-जी और जीपीआरएस की सुविधा है। इसमें प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, ग्रैविटी सेंसर और ई-कंपास जैसी सुविधाएं भी हैं। (एजेंसियां)