शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Apple unveils iPhone 15 with 48-megapixel camera, new chargers expected
Written By
Last Updated : बुधवार, 13 सितम्बर 2023 (00:44 IST)

iPhone 15 हुआ लॉन्च, 48MP कैमरा, 4 नए कलर ऑप्शन, A16 बायोनिक चिप, भारत में यह रहेगी कीमत

iphone 15
iphone 15
iphone 15 series price in india : Apple के मेगा इवेंट आईफोन 15 सीरीज (iPhone 15 Price) को लॉन्च किया गया। Tim Cook ने iPhone 15 का किया ऐलान किया। कंपनी ने iPhone 15 के साथ 48MP का कैमरा और 28mm फोकल लेंथ और 12 MP टेलीफोटो कैमरा को पेश किया है।

चार नए कलर ऑप्शन और डायनमिक आइलैंड के साथ iPhone 15 को पेश किया गया है। iPhone 15  में टाइप-C पोर्ट मिलेगा। iPhone 15 और iPhone 15 Plus की कीमत सामने आ गई है। जहां आईफोन 15 799 डॉलर में उपलब्ध होगा। वहीं आईफोन 15 प्लस 899 डॉलर में आएगा। अभी डिवाइस केवल यूएस में उपलब्ध है।
iphone 15

बिल्ड इन फाइड माइ डिवाइस के साथ आएगा iPhone
Apple iPhone 15 में बिल्ड इन फाइंड माई डिवाइस और नॉइज कैंसिलेशन फीचर मिलेगा, जो कॉलिंग के समय काम आएगा। फाइंड माइ वॉयस फीचर को भी पेश किया गया है।

क्या रह सकती है भारत में कीमत : भारत में आईफोन-15 के 128 GB वैरिएंट की कीमत 79,900 और आईफोन-15 प्लस के 128 GB वैरिएंट की कीमत 89,900 रुपए हैं। आईफोन-15 प्रो के 128 GB वैरिएंट की कीमत 1,34,900 रुपए और प्रो मैक्स का 256 GB वैरिएंट 1,59,900 रुपए में मिलेगा।
iphone 15

किसी भी प्रोडक्ट में नहीं करेगा चमड़े का उपयोग : एपल ने कहा कि अब वो अब अपने किसी भी प्रोडक्ट में चमड़े का उपयोग नहीं करेगा। iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में कस्टमर्स को A17 Pro पेश किया है। इसमें 6 कोर CPU है, जो अबतक का सबसे फास्ट सीपीयू है। Apple ने कहा है कि कंपनी के नए लॉन्च किए गए प्रो मॉडल गेमिंग के लिए बेस्ट है। 

 iPhone 15 Pro मॉडल 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा
iPhone 15 Pro में 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है, जिसमें 10X ऑप्टिकल जूम मिलता है। iPhone 15 Pro मॉडल में बेस्ट कैमरा मिलता है। कंपनी प्रो मॉडल में 48MP मेन कैमरा है और आईफोन 15 से बड़ा कैमरा सेंसर है। कैमरे का प्लेसमेंट iPhone 15 pro मॉडल के समान है। iPhone 15 Pro मॉडल में स्पेशल(Spatial) वीडियो फीचर मिलता है। iPhone 15 प्रो में लो लाइट परफॉर्मेंस दो गुना बेहतर हुई है। इसके अलावा इसमे 3X टेली फोटो कैमरा और 5X ऑप्टिकल जूम मिलता है।