बुधवार, 9 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Apple, I phone, Benefit, First quarter, China, Tim cook
Written By
Last Updated : बुधवार, 29 अप्रैल 2015 (11:33 IST)

ऐपल के आईफोन को जबरदस्त मुनाफा

ऐपल के आईफोन को  जबरदस्त मुनाफा - Apple, I phone, Benefit, First quarter, China, Tim cook
आईफोन बनाने वाली  कंपनी ऐपल को इस साल की पहली तिमाही में जबरदस्त फायदा हुआ है। ऐपल के आईफोन युवाओं के बीच पहली पसंद बन चुके हैं और चीन में कंपनी के फोन्स को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।  
इसी वजह से कंपनी को अच्छा मुनाफा हो रहा है। ऐपल ने इस साल के पहले तीन महीनों में 61 मिलियन यानी 6.1 करोड़ मिलियन फोन बेचे हैं। इसकी मदद से कंपनी का फायदा एक साल पहले की तुलना में 33 फीसदी बढ़कर 13.6 बिलियन डॉलर यानी करीब 8000 अरब रुपए हो गया है। कंपनी की कमाई में एक साल पहले की तुलना में 27 फीसदी इजाफे के साथ इसकी कमाई 58.01 बिलियन डॉलर यानी करीब 3,500 अरब रुपए हो गई है।
 
इतनी जबर्दस्त कमाई और मुनाफे का श्रेय चीन में आईफोन की बिक्री को जाता है। पहले क्वॉर्टर में चीन में कंपनी की कमाई में 71 फीसदी बढ़ोतरी हुई है और इसकी कमाई 16.8 अरब डॉलर हुई है। इस जबर्दस्त कमाई ने यूरोप के बाद एशिया के इस क्षेत्र को ऐपल को दूसरी सबसे बड़ी मार्केट बना दिया है।