• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
Written By प्रियंका पांडेय

सोनी एरिकसन डब्ल्यू 910 आई

मोबाइल कांग्रेस सोनी एरिकसन डब्ल्यू 910 आई
PRPR
हाल ही में संपन्न हुई वर्ल्ड मोबाइल कांग्रेस के दौरान इस साल सर्वश्रेष्ठ मोबाइल का खिताब पाने वाले सोनी एरिकसन के डब्ल्यू 910 आई के बारे में भला कौन सा गैजेट-प्रेमी नहीं जानना चाहेगा? चलिए नजर डालते हैं इस मोबाइल के बेहतरीन फीचर्स पर-

डब्ल्यू910आई अभी तक के सबसे स्मूथ और पतले स्लाइडर फोन में से एक है। इसका 2.4 इंच का डिस्प्ले किसी भी तरह के वीडियो के लिए उपयुक्त है। इसके कई फीचर्स नोकिया एन 81 से मिलते-जुलते हैं। दोनों में कैमरे और गेमिंग से जुड़े पहलुओं में काफी समानता है।
  इसके की-पैड को भी काफी सुविधाजनक बनाया गया है और इसके शोर्टकट बटनों पर विशेष तौर पर ध्यान दिया गया है...      


साथ ही इसके की-पैड को भी काफी सुविधाजनक बनाया गया है और इसके शोर्टकट बटनों पर विशेष तौर पर ध्यान दिया गया है। साथ ही इसके 2 मिगापिक्सेल कैमरे के साथ-साथ एक दूसरी वीजीए कैमरे को भी रखा गया है।