गुरुवार, 14 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. मोबाइल मेनिया
Written By WD

सैमसंग ने लांच किए दो सस्ते स्मार्ट फोन

सैमसंग ने लांच किए दो सस्ते स्मार्ट फोन -
मध्यम खंड के स्मार्टफोन बाजार में प्रतिस्पर्धा तेज करते हुए सैमसंग इंडिया ने अपनी गैलेक्सी श्रृंखला के तहत 8,500 से कम कीमत के दो हैंडसेट पेश किए।

PR

इन हैंडसेट्‍स की कीमत 6,750 और 8,290 रुपए हैं। इन उपकरणों में पहले से 9 भारतीय भाषाएं हिन्दी, बांग्ला, पंजाबी, मराठी, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, तेलुगू व तमिल शामिल हैं।

अगले पन्ने पर, सैमसंग के भाषाई फोन....


कंपनी ने बयान में कहा है कि उपभोक्ता न केवल इन सभी 9 भाषाओं में वेब को ब्राउज कर सकेंगे, एसएमएस भेज सकेंगे बल्कि वे इनमें से किसी भी भाषा में रोमांचक एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकेंगे।

PR

कोरियाई कंपनी की देश के स्मार्ट फोन बाजार में 26 फीसद की हिस्सेदारी है। अंग्रेजी भाषा नहीं बोलने वाले लोगों को आकर्षित करने के लिए कंपनी ने ये विकल्प पेश किए हैं।

सैमसंग मोबाइल्स एंड आईटी के कंट्री प्रमुख विनीत तनेजा के मुताबिक गैलेक्सी ट्रेंड व गैलेक्सी स्टार प्रो के जरिए हमारे उपभोक्ताओं को क्षेत्रीय भाषाओं में बेहतर मोबाइल अनुभव उपलब्ध होगा।
(Photo courtesy : Samsung Mobiles.com)