• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. मोबाइल मेनिया
Written By भाषा

लूप मोबाइल इस साल 7.5 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी

लूप मोबाइल इस साल 7.5 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी -
मुंबई, लूप मोबाइल ने कहा है कि वह इस साल मुंबई के मोबाइल कारोबार में करीब 7.5 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी। इसके साथ ही कंपनी इस साल के अंत तक अपने ग्राहकों की संख्या को बढ़ाकर दोगुना करने की योजना बना रही है।

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संदीप बसु ने कहा कि कंपनी मुंबई विस्तार में आक्रामक नीति अपनाकर 5.0 करोड़ डॉलर से 7.5 करोड़ डॉलर के निवेश की योजना है। संदीप बसु हाल में ही इस कंपनी में शामिल हुए हैं।

कंपनी ने संजीव चचोंडिया के त्यागपत्र देने के बाद उनके स्थान पर बसु को नियुक्त किया था।

कंपनी के पास मुंबई में फिलहाल 1,600 टावर हैं जबकि वह इनको बढ़ाने पर विचार कर रही है।

बसु ने कहा कि पिछले साल हमने अपने ग्राहकों में दोगुनी वृद्धि करके 24 लाख ग्राहक बनाए थे। उन्होंने कहा कि हम इस साल भी अपने ग्राहकों की संख्या दो गुना करेंगे। लूप माबाइल को पहले बीपीएल मोबाइल के नाम से भी जाना जाता था।