रिलायंस लॉन्च करेगी ब्लैकबेरी टुअर
नई दिल्ली, दूरसंचार कंपनी रिलायंस मोबाइल ने आज कहा कि उसने देश में ब्लैकबेरी टुअर स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए कनाडाई फर्म रिसर्च इन मोशन (रिम) के साथ साझेदारी की है। कंपनी यह स्मार्टफोन 27,990 रुपए में लॉन्च करेगी।130
ग्राम वजन वाले इस मोबाइल में 3.2 मेगापिक्सेल कैमरे के साथ 256 की फ्लैश मेमोरी है। फोन में 32 जीबी तक का मेमोरी कार्ड लगाया जा सकता है। साथ ही इसमें बिल्ट-इन जीपीएस, एड्वांस्ड मीडिया प्लेयर, 3.5 एमएम स्टीरियो हेडजेक और ब्लूटूथ का सपोर्ट भी है। रिलायंस कम्युनिकेशंस ने एक बयान में कहा कि 3जी मोबाइल सेवाएँ उपलब्ध कराने में सक्षम ब्लैकबेरी टुअर 12 अक्तूबर से 27,990 रुपए में देशभर में उपलब्ध होगा।पहले बुकिंग कराने के लिए एक प्रोत्साहन योजना के तहत कंपनी ने घोषणा की है कि इस फोन की पहले से बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को रिलायंस मोबाइल के सीडीएमए नेटवर्क पर दो महीने ब्लैकबेरी इंटरनेट सेवा मुफ्त उपलब्ध कराई जाएगी।