सोमवार, 7 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. माइक्रोमैक्स ने लांच किया 'कैनवास टैब पी680', जानें फीचर्स
Written By
Last Updated : बुधवार, 26 अगस्त 2015 (14:37 IST)

माइक्रोमैक्स ने लांच किया 'कैनवास टैब पी680', जानें फीचर्स

माइक्रोमैक्स ने लांच किया 'कैनवास टैब पी680', जानें फीचर्स - माइक्रोमैक्स ने लांच किया 'कैनवास टैब पी680', जानें फीचर्स
भारत की मोबाइल बनाने वाली कंपनी माइक्रोमैक्स ने अब बाजार में नया टैबलेट माइक्रोमैक्स कैनवास टैब पी680 उतारा है। माइक्रोमैक्स ने इस टैब की कीमत मात्र 9,499 रुपए रखी है।

इस टैबलेट की सबसे खास बात यह है कि इसमें डुअल-इन बिल्ट लाउड स्पीकर लगे हुए हैं, जो म्यूजिक सुनने के दीवानों को खासे पसंद आएंगे।   
 
इस टैब में (20.32सेमी.) आठ-इंच की डब्ल्यूएक्सजीए आईपीएस डिस्प्ले हैं, जिसमें एंडी ग्लेयर की परत चढ़ी हुई है। स्क्रीन का रिजॉल्यूशन  800 x 1280 पिक्सल्स है।
इसमें 1.3 गीगाहर्टज का क्वाडकोर प्रोसेसर जिसमें एक जीबी की रैम लगी है। साथ ही 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 
 
यह एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप पर चलता है। यह माइक्रोमैक्स का पहला टैब है जो लॉलीपॉप प्रणाली पर चलता है। 
 
इसके अलावा इसमें पांच मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जिसमें ऑटोफोकस लगा हुआ है व फ्रंट कैमरा दो जीबी का है। इसकी सहायता से वीडियो कॉलिंग व सेल्फी ली जा सकती हैं। इस डिवाइस में सबसे बड़ी बात है इसकी बैटरी जो 4000 एमएएच की है। 
 
साथ ही अगर कनेक्टीविटी की बात करें तो इस टैब में डुअल सिम सपोर्ट, 3जी, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो यूएसबी 2.0 जिसमें ओटीजी सपोर्ट दिया हुआ है और 3.5 एमएम का ऑडियो जैक पोर्ट भी है।