• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. मोबाइल मेनिया
Written By WD

नोकि‍या का पहला लायनक्‍स फोन

नोकि‍या का पहला लायनक्‍स फोन -
मोबाइल बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी नोकि‍या ने हाल ही में अपना पहला हाई एंड फोन लॉन्‍च कि‍या है जि‍स पर लायनक्‍स सॉफ्टवेयर चलता है।

सेलुलर कनेक्‍शन वाले इस नए एन900 मॉडल में टच स्‍क्रीन और स्‍लाइड आउट कीबोर्ड है जि‍सकी कीमत यूरोपि‍यन देशों में 500 यूरो यानी 712 डॉलर है। इस कीमत में अनुदान और कर शामि‍ल नहीं है।

नोकि‍या के सिंबि‍यन ऑपरेटिंग सि‍स्‍टम ने अपने प्रति‍द्वंदि‍यों जैसे एप्‍पल, रि‍म (रि‍सर्च इन मोशन) और गूगल को पीछे छोड़ते हुए स्‍मार्टफोन मार्केट के आधे हि‍स्‍से पर कब्‍जा कर रखा है।

नोकि‍या का कहना है कि‍ लाइनक्‍स भी सिंबि‍यन की तरह हाई एंड उत्‍पादों में अच्‍छा काम करेगा। साथ ही कंपनी ने स्‍पष्ट कि‍या कि‍ लायनक्‍स के आने से सिंबि‍यन की सफलता को कोई खतरा नहीं होगा।