शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. मोबाइल मेनिया
Written By WD

नोकिया N96 भारत में

नोकिया N96 भारत में -
PRPR
नोकिया ने अपना नया नोकिया N96 भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। इस फोन का पहला लांच यूके में होना तय था लेकिन इसे भारत में करीब 1½ महीने पहले ही लांच कर दिया गया।

इस फोन में 2.8 इंच की टीएफटी स्क्रीन है जिसका रिजोल्यूशन 240x320 पिक्सल है। इस फोन में 128 एमबी रैम और 256 एमबी स्टोरेज मेमोरी के साथ 16 एमबी इंटरनल मेमोरी भी दी गई है। अगर आपको 16 जीबी मेमोरी भी कम लगे तो आपकी सुविधा के लिए इसमें माइक्रो एसडी कार्ड के लिए स्लॉट भी दिया गया है।

इसमें नेट कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, एचएसडीपीए स्पीड के साथ 3जी सपोर्ट, ऐज क्लास 32, जीपीआरएस/डब्ल्यूऐपी की सुविधा और डाटा ट्राँस्फर के लिए ब्लूटूथ और यूएसबी वी2.0 की सुविधा दी गई है।
  नोकिया ने अपना नया नोकिया N96 भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। इस फोन का पहला लांच यूके में होना तय था लेकिन इसे भारत में करीब 1½ महीने पहले ही लांच कर दिया गया।..       


इस फोन में 5 एमपी ऑटो-फोकस कैमरे के साथ वीडियो कैप्चर करने की सुविधा भी है। फोन में दिए गए 3.5 एमएम ईयरफोन सॉकेट को टीवी से भी जोड़ा जा सकता है।

अब अपने फोन में स्टोर सभी चीजों का बैकअप भी आसानी से ले पाएँगे और इसके लिए N96 में एक वेवसिक्योर नाम की एप्लीकेशन भी दी गई है।
आप इस फोन को मात्र 4000 रुपए में नोकिया की वेबसाइट के जरिए भी बुक कर सकते हैं।