• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. मोबाइल मेनिया
Written By WD

नोकिया का नया एक्सप्रेस म्यूजिक फोन

नोकिया का नया एक्सप्रेस म्यूजिक फोन -
PRPR
स्मार्ट फोन्स की दौड़ में नोकिया ने अपना एक और दावेदार पेश कर दिया है। अब अपने म्यूजिक प्रेमी उपभोक्ताओं के लिए नोकिया ने बाजार में उतारा है अपना नया नोकिया 5800 एक्सप्रेस म्यूजिक फोन।

इस टच स्क्रीन स्मार्ट फोन में नोकिया ने अपने उपभोक्ताओं की सुविधा पर पूरा ध्यान दिया है। इस फोन में एक ‘मीडिया बा’ दिया गया है, जो ड्रॉप डाउन मेन्यू की सुविधा प्रदान करता है, जिसकी मदद से उपभोक्ता बिना किसी परेशानी के इसका प्रयोग करके गाने सुनने, वीडियो देखने और फोटो देखने का आनंद प्राप्त कर सकते हैं।

इस मेन्यू बार के माध्यम से इंटरनेट के प्रयोग के साथ ऑनलाइन ‘फोटो शेयरिं’ भी आसानी से की जा सकती है। यह फोन फ्लेश सॉफ्टवेयर पर आधारित डाटा को भी सपोर्ट करता है, साथ ही इसमें म्यूजिक से संबंधित सभी विकल्प मोजूद हैं, जैसे-ग्राफिक इक्यूलाइजर, 8 जीबी की मेमोरी जो लगभग 6000 गाने स्टोर कर सकती है, सभी म्यूजिक फॉर्मेट पर गाने चलाने और सराउंड साउंड की सुविधा भी दी गई है।
  टच स्क्रीन स्मार्ट फोन में नोकिया ने अपने उपभोक्ताओं की सुविधा पर पूरा ध्यान दिया है। इस फोन में एक ‘मीडिया बार’ दिया गया है, जो ड्रॉप डाउन मेन्यू की सुविधा प्रदान करता है, जिसकी मदद से उपभोक्ता....      


म्यूजिक से संबंधित सुविधाओं के अलावा भी कुछ और विकल्प इस फोन में देखे जा सकते हैं। नोकिया 5800 में एक ‘कॉन्टेक्ट्स बा’ उपलब्ध है, जिसकी सहायता से उपभोक्ता स्क्रीन पर अपने 4 महत्वपूर्ण नम्बर स्टोर कर सकते हैं। साथ ही कुछ समय पुराने ई-मेल, टेक्स्ट मैसेज, फोन लॉग, फोटो और ब्लॉग भी देख सकते हैं

इस फोन में 3.2 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है जिसका एस्पेक्ट रेशो 16:9 है। साथ ही इस फोन में 3.2 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया गया है।

इस फोन के माध्यम से ऑनलाइन कम्युनिटीज के साथ भी वीडियो और इमेज शेयर किए जा सकते हैं। म्यूजिक प्ले-लिस्ट को भी ब्लूटूथ का प्रयोग करके शेयर करने की सुविधा मौजूद है

यह फोन लगभग 60 भाषाओं में कार्य करने के लिए सक्षम है। इसमें वर्चुअल अल्फान्युमेरिक ‘की पै’, क्वेर्टी की बोर्ड,पेन स्टायलस और म्यूजिक प्रेमियों के लिए प्लेक्ट्रम भी दिया गया है।

यह फोन अगले साल की शु्रुआत तक उपलब्ध हो पाएगा। फिलहाल इसकी कीमत 279 यूरो (टैक्स और सबसिडीज शामिल नहीं) बताई जा रही है