दुनिया में चार अरब मोबाइल फोन
नई दिल्ली। दुनिया में इस समय चार अरब मोबाइल फोन हैं जो संख्या पर्सनल कंप्यूटर की तुलना में चार गुना अधिक है और वर्ष 2013 तक दुनियाभर में मोबाइल से होने वाले विज्ञापनों का राजस्व साढ़े चार अरब डॉलर तक पहुँचने का अनुमान है। देश में मोबाइल फोन इंडस्ट्री से संबंधित आँकड़े इकट्ठे करने वाली कंपनी इनफोर्मेट मोबाइल इंटेलीजेंस की बुधवार को जारी तिमाही रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक उपभोक्ता कई सुविधाओं से लैस मोबाइल फोन पर अब भी सबसे अधिक समय बात करने में खर्च करता है लेकिन धीरे-धीरे इसमें कमी आ रही है। रिपोर्ट कहती है कि हर मोबाइल उपभोक्ता एक दिन में औसतन 15 से 20 मिनट मैसेज भेजने में लगाता है जबकि मोबाइल पर चैटिंग करने की प्रवृत्ति प्रतिदिन बढ़ रही है। इसी तरह हर उपभोक्ता दिन में औसतन 40 से 45 मिनट मोबाइल पर मनोरंजक गतिविधियों का मजा लेने में बिताता है।