शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. मोबाइल मेनिया
  6. गैलेक्‍सी 5 और गैलेक्‍सी 3
Written By WD

गैलेक्‍सी 5 और गैलेक्‍सी 3

Galaxy five and galaxy three review | गैलेक्‍सी 5 और गैलेक्‍सी 3
सैमसंग गैलेक्‍सी सीरीज के अगले मोबाइल हैं गैलेक्‍सी 5 और गैलेक्‍सी 3। इन दोनों के फीचर्स गैलेक्‍सी एस के समान ही हैं।

गैलेक्‍सी 5 -
सैमसंग गैलेक्‍सी 5 को आई5503 या आई5500 के नाम से भी जाना जाता है। यह एक लो एंड एंड्रॉइड पावर्ड स्‍मार्टफोन है। 2.8 इंच की क्‍यूवीजीए टचस्‍क्रीन वाले गैलेक्‍सी 5 में 600 मेगाहर्ट्ज का प्रोसेसर, वाई फाई और जीपीएस उपलब्‍ध है।

एन्‍ड्रॉइड 2.1 प्‍लेटफॉर्म पर चलने वाले इस मोबाइल में 2 मेगा पि‍क्‍सेल कैमरा और 3.5 एमएम हैडसेट जैक उपलब्‍ध है। जल्‍द ही एन्‍ड्रॉइड 2.1 को एन्‍ड्रॉइड 2.2 से अपग्रेड कि‍या जाएगा।

इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट और सैंमसंग का कॉम्‍प्‍लि‍मेंटरी सॉफ्टवेयर टचवि‍ज 3 भी है। इसकी इनबि‍ल्‍ट मेमोरी है 170 मेगाबाइट है और इसे 16 गीगाबाइट तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अन्‍य फीचर्स में सोशल हब, गूगल सर्वि‍सेस, एंड्रॉइड मार्केट आदि‍ शामि‍ल हैं।

इस हैंडसेट की कीमत होगी 9000 रु. ।

गैलेक्‍सी 3 -
गैलेक्‍सी 3 की बात करें तो इसमें भी लगभग वही फीचर्स है जो गैलेक्‍सी 5 में हैं। फर्क है तो कैमरे, डि‍स्‍प्‍ले और कीमत का। इसमें 3.2 मेगापि‍क्‍सेल ऑटोफोकस, डि‍जि‍टलप्रीसेटेड शॉट कैमरा है और इसका डि‍स्‍प्‍ले भी अपेक्षाकृत बड़ा यानी 3.2 इंच की क्‍यूवीजीए टचस्‍क्रीन वाला है।

साथ ही इसकी कीमत भी गैलेक्‍सी 5 से ज्‍यादा है 12000 रु.। गैलेक्‍सी 3 को आई5801 के नाम से भी जाना जाता है।