• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
Written By प्रियंका पांडेय

एलजी पराडा

कीमत - (मूल्य 600 यूरो)*

एलजी पराडा -
PRPR
पिछले महीने लांच हुए एप्पल आईफोन की तर्ज पर एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने एलजी पराडा आईफोन पेश किया है। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स और पराडा की सहभागिता से पहली बार पूरी तरह से टचस्क्रीन प्रणाली पर आधारित फोन बनाया है।

इसका 3.0 इंच चौड़ा डिस्प्ले तो आपको आकर्षित करेगा ही, साथ ही इसमें आपको 2.0 ब्लूटूथ सुविधा और 2 मेगापिक्सेल वाले कैमरे की सुविधा भी मिलेगी।

साथ ही इसके ऑडियो-वीडियो प्लेयर का तो जवाब ही नहीं है। बाजार में इस फोन का निर्धारित मूल्य 600 यूरो है, जो फिलहाल यूके, फ्रांस, जर्मनी और इटली में इस माह के अंत तक आ जाएगा।
3.0 इंच चौड़ा डिस्प्ले तो आपको आकर्षित करेगा ही, साथ ही इसमें आपको 2.0 ब्लूटूथ सुविधा और 2 मेगापिक्सेल वाले कैमरे की सुविधा भी मिलेगी।


एलजी पराडा फोन इसके बाद हांगकांग, ताईवान और सिंगापुर में अगले साल मार्च के महीने तक आ जाएगा।

(* उपरोक्त कीमत अनुमानित है, क्षेत्र के आधार पर यह परिवर्तनशील है।)