शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2013
  4. »
  5. मिजोरम
Written By भाषा
Last Modified: एजल , बुधवार, 6 नवंबर 2013 (17:42 IST)

मिजोरम विस चुनाव में सीएम के सामने कड़ी चुनौती

मिजोरम विस चुनाव में सीएम के सामने कड़ी चुनौती -
FILE
एजल। मिजोरम के मध्य में स्थित सरचिप विधानसभा सीट इन दिनों चर्चा का केंद्र बनी हुई है, जहां से मुख्यमंत्री के पद पर 4 बार कार्यकाल पूरा कर चुके पीयू ललथनहवला एक बार फिर किस्मत आजमा रहे हैं।

इस बार ललथनहवला को विपक्षी मिजोरम डेमोक्रेटिक अलायंस (एमडीए) के प्रत्याशी सी. लालरमजउवा से कड़ी टक्कर मिल रही है। लालरमजउवा पेशे से वकील हैं।

ललथनहवला इस सीट से 6 बार चुनाव जीत चुके हैं। वे केवल एक बार 1998 में मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के सेवानिवृत्त इंजीनियर के थांगजुआला से चुनाव हारे थे।

इस बार एमडीए मुख्यमंत्री के लिए 1998 की पुनरावृत्ति करने के लिए प्रयासरत है। एमडीए तीन दलों- एमएनएफ, मिजोरम पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (एमपीसी) और मारालैंड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एमडीएफ) का गठबंधन है।

वर्ष 2008 में लालरमजउवा ने सरचिप सीट से जोरम नेशनलिस्ट पार्टी (जेडएनपी) के टिकट पर चुनाव लड़ा और ललथनहवला से 953 मतों से हार गए। मतों का यह अंतर वर्ष 2003 में 1,399 था।

मुख्यमंत्री सरचिप जिले की रांगतुजरे विधानसभा सीट से भी चुनाव लड़ेंगे। पिछली बार इस सीट से एमपीसी के ललथनसांगा चुनाव जीते थे, जो इस बार एमडीए के प्रत्याशी हैं। (भाषा)