मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. मिजोरम विधानसभा चुनाव 2023
  4. Congress in Mizoram requested the Election Commission to change the date of counting of votes
Written By
Last Modified: आइजोल , सोमवार, 9 अक्टूबर 2023 (23:30 IST)

मिजोरम : कांग्रेस ने किया निर्वाचन आयोग से मतगणना की तारीख में बदलाव का आग्रह

Congress
Mizoram Assembly Election 2023 : कांग्रेस की मिजोरम इकाई ने निर्वाचन आयोग से विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना की 3 दिसंबर की तारीख को पुनर्निर्धारित का सोमवार को आग्रह किया। कांग्रेस ने कहा कि 3 दिसंबर को रविवार है और इस दिन लोग ईसाई-बहुल राज्य में गिरजाघर में प्रार्थना में शामिल होते हैं।
 
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार को लिखे एक पत्र में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ललसावता ने कहा कि रविवार मिजोरम के लोगों के लिए एक पवित्र दिन है, जब कोई आधिकारिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाता है। कांग्रेस नेता ने कहा, हम जानते हैं कि न केवल कांग्रेस पार्टी, बल्कि मिजोरम में पूरा ईसाई समुदाय रविवार को मतगणना के पक्ष में नहीं होगा।
 
उन्होंने आयोग से मिजोरम के लोगों की भावनाओं का सम्मान करने का अनुरोध किया और निर्वाचन आयोग से सोमवार और शुक्रवार के बीच किसी भी दिन मतगणना की तारीख पुनर्निर्धारित करने का आग्रह किया।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
इसराइल-हमास की जंग में 1300 से ज्यादा की मौत, हजारों घायल, गाजा की घेराबंदी