• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. फैशन
Written By ND

कान की बाली, अब लड़कों वाली

फैशन
प्रेरणा शर्मा

ND
कानों की बालियाँ बस लड़कियाँ ही पहनती हैं यह सोचने की गलती मत कीजिए। वह इसलिए क्योंकि शहर के लड़के खुद को फैशनपरस्त दिखाने के लिए कान छिदवा रहे हैं। उनके अनुसार यदि भीड़ में अलग दिखना है तो कुछ हटके तो करना ही पड़ेगा। यही वजह है कि कुछ लड़के कानों में बाली तो कुछ टॉप्सनुमा स्टड पहन रहे हैं। फैशनेबल दिखने के लिए लड़के किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं।

फैशन मरचैन्डाइजिंग में डिप्लोमा करने वाले विभोर को इससे कोई सरोकार नहीं है कि उसके कान में बाली पहनने को लेकर लोग क्या सोचते हैं। उसने बताया कि घरवालों ने तो उसके कान छिदवाने पर बहुत बवाल मचाया था लेकिन अब वे उसे यूँ ही देखने के आदी हो चुके हैं।

बकौल विभोर जब वह बन-ठनकर कान में विभिन्न प्रकार की बालियां पहनकर निकलता है तो राह चलते लोग उसे देखते जरूर हैं। दस लोगों के बीच में यूं अलग दिखना किसको नहीं भाता, यही वजह है कि थोड़ा दर्द सहकर उसने अपने कानों में छेद करवाया है।

नोएडा के सेक्टर-27 स्थित गारमेंट स्टोर के मालिक अमित ने बताया कि उसके घर में वह पहला लड़का है जिसने अपने एक कान में छेद करवाया है। उसके मुताबिक उसने अपने कान में प्लास्टिक का रंग बिरंगा स्टड पहना है। ऐसी लुक से भले ही घरवाले गुस्सा हो जाएं लेकिन उसे स्टड या बाली पहनना बेहद पंसद है।

ऐसे कूल लुक के कारण ही राह चलती लड़कियाँ भी दो बार पीछे मुड़कर देखने के लिए विवश हो जाती हैं। कॉलेज छात्र आकाश ने बताया कि वह अपनी बहन के साथ कान छिदवाने खासतौर से दिल्ली गया था क्योंकि उसके पापा ने भी कान में बाली पहनी है।

खास बात यह है कि पहले उसने कान में एक छेद करवाया था, लेकिन पसंद आने पर दूसरे कान में भी छेद करवा लिया है। ऐसा करने से भले ही उसकी बहन उसे चिढ़ाए लेकिन उसे इसकी कोई परवाह नहीं है।