शिशु को ऐसे दें जिंक की मात्रा
2
माह से 3 माह तक के बच्चों को आधी गोली (10 मिग्रा) माँ के दूध में घोलकर पिलाएँ। 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को एक गोली (20 मिग्रा) साफ पानी में या माँ के दूध में घोलकर पिलाएँ। जब बच्चों की बीमारी ठीक होगी, उसे भूख लगनी शुरू हो जाएगी। माँ को तब सामान्य से अधिक भोजन देना चाहिए जिससे कि दस्त के दौरान पैदा हुई कमजोरी ठीक हो सके। बच्चे की उम्र 6 माह से अधिक है तो उपलब्धता के अनुसार एक या ज्यादा तरल पदार्थ दें, जैसे- चावल का माड़, नीबू का पानी, दूध, दाल या सब्जी का सूप/ पानी, ताजे फलों का रस इसके अलावा नारियल पानी आदि दें। 6 माह से पाँच वर्ष तक के बच्चे को दस्त लगने की स्थिति में जैसे ही बच्चे की स्थिति में सुधार हो उसे पोषण आहार प्रारंभ करें। लेक्टोजरहित आहार दिन में 6 बार देना चाहिए।