गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. महाराष्ट्र
  4. threat to kapil sharma, rajpal yadav and sugandha mishra
Last Updated : गुरुवार, 23 जनवरी 2025 (10:16 IST)

कपिल शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी, रेमो, राजपाल यादव और सुगंधा मिश्रा भी निशाने पर

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा, अभिनेत्री सुगंधा मिश्रा, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और राजपाल यादव को पाकिस्तान से ईमेल पर जान से मारने की धमकी मिली है।

kapil mishra
Threat to Kapil Sharma : मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा, अभिनेत्री सुगंधा मिश्रा, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और राजपाल यादव को पाकिस्तान से ईमेल पर जान से मारने की धमकी मिली है। 
 
ईमेल में कपिल शर्मा से जुड़े लोग, उनके रिश्तेदार, जनाने वाले आसपास रहने वाले लोगों को भी जान से मारने की धमकी दी गई है। एक्टर राजपाल यादव, सुगंधा मिश्रा और रेमो डिसूजा को भी धमकी भरा ईमेल मिला तो उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत की। पुलिस ने सेक्शन 351 (3) के तहत केस दर्ज कर लिया है।
 
ईमेल में सभी सितारों से ये भी कहा गया है कि इस मैसेज को सीरियसली लें और इसे गोपनीय रखें। अगर इन सितारों ने ऐसा नहीं किया तो इसके गंभीर परिणाम भी हो सकते हैं, जो उनकी निजी जिंदगी पर असर डाल सकते हैं।
 
बताया जा रहा है कि इन चारों सितारों को विष्णु नाम के आदमी का ईमेल आया है। उसने ईमेल में दावा किया है कि वो सभी सितारों की एक्टिविटी पर नजर बनाए हुए हैं। 8 घंटे में ईमेल का जवाब भी मांगा गया है। ईमेल का IP एड्रेस पाकिस्तान का है।
 
उल्लेखनीय है कि अभिनेता सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर में घुसकर एक व्यक्ति ने उन्हें 6 चाकू मारे थे। सैफ को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां ऑपरेशन कर उनके शरीर से 2.5 मीमी चाकू का टुकड़ा निकाला गया। पुलिस ने इस चाकू के 2 अन्य टुकड़े भी बरामद दिए। सैफ अब पूरी तरह ठीक है और अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। 
edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
रमेश सिप्पी : शोले से इतनी बड़ी लाइन खींची कि जिसे पार करना हो गया मुश्किल