शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2019
  3. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019
  4. चुनाव परिणामों से कांग्रेस को मिली ताकत : सचिन पायलट
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2019 (18:56 IST)

चुनाव परिणामों से कांग्रेस को मिली ताकत : सचिन पायलट

Sachin Pilot | चुनाव परिणामों से कांग्रेस को मिली ताकत : सचिन पायलट
जयपुर। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने शुक्रवार को कहा, हालिया विधानसभा चुनावों के परिणाम तमाम अनुमानों से हटकर हैं और इनसे कांग्रेस को ताकत मिली है। पायलट यहां पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में बातचीत कर रहे थे।

महाराष्ट्र व हरियाणा में विधानसभा चुनाव तथा राजस्थान सहित कुछ राज्यों में उपचुनावों के परिणाम का जिक्र करते हुए पायलट ने कहा, मुझे लगता है कि इन चुनाव (परिणामों) से कांग्रेस को ताकत मिली है और आने वाले चुनाव चाहे वह दिल्ली, झारखंड या बिहार राज्य के हों, मुझे नहीं लगता नहीं कि केंद्र का सत्ताधारी दल किसी भी राज्य में सरकार बना पाएगा।

केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा को सबक लेने की सलाह देते हुए पायलट ने कहा, भाजपा को इससे सबक लेना चाहिए और आत्मचिंतन करना चाहिए कि जनता ने मतपत्रों के जरिए एक बड़ा संकेत उसे दिया है। पायलट ने कहा, महाराष्ट्र और हरियाणा में जो भी परिणाम आए हैं वे भी आकलनों से हटकर हैं जो लोगों ने कभी सोचा नहीं था।

पायलट ने कहा, संगठन मजबूत है और धरातल पर अच्छी तरह काम कर रहा है और महाराष्ट्र में तो कांग्रेस-राकांपा का जो गठबंधन है जनता हमारे साथ थी लेकिन जो भविष्यवाणी करने वाले लोग हमारे साथ नहीं थे। थोड़ी कसर रह गई, नहीं तो दोनों राज्यों में हरियाणा में कांग्रेस तथा महाराष्ट्र में कांग्रेस राकांपा गठबंधन लगभग बनने की स्थिति में आ गया था।