गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2019
  3. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019
  4. Order for BJP-Shiv Sena to form government, women voters arrive at court
Written By
Last Updated : सोमवार, 25 नवंबर 2019 (16:37 IST)

भाजपा-शिवसेना को सरकार बनाने का आदेश दें, महिला मतदाता पहुंची कोर्ट

भाजपा-शिवसेना को सरकार बनाने का आदेश दें, महिला मतदाता पहुंची कोर्ट - Order for BJP-Shiv Sena to form government, women voters arrive at court
मुंबई। ठाणे जिले की रहने वाली एक महिला मतदाता ने बंबई उच्च न्यायालय में याचिका दायर शिवसेना और भाजपा को चुनाव पूर्व गठबंधन पर कायम रहने और उसे प्राप्त जनादेश के तहत महाराष्ट्र में सरकार बनाने का निर्देश देने का अनुरोध किया है।
 
प्रिया चौहान ठाणे जिले की रहने वाली हैं। उन्होंने अदालत से केंद्र और राज्य को यह निर्देश देने का अनुरोध किया है कि शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस के चुनाव पश्चात बने गठबंधन और भाजपा-अजीत पवार के गठजोड़ में से किसी को मुख्यमंत्री बनाने से रोके।
 
अधिवक्ता नितिन सातपुते में माध्यम से याचिका दायर करने वाली इस महिला ने सरकार गठित करने मे असफल करने के कारण भाजपा और शिवसेना के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध करते हुए कहा है कि सरकार बनाने मे असफल रहना मतदाताओं के साथ विश्वासघात के समान है और यह धोखाधड़ी है।
 
याचिका में कहा गया कि भाजपा और शिवसेना दोनों ने मतदाताओं के भरोसे को तोड़ा है। उन्होंने अपने वादों का पालन नहीं किया और चुनाव के बाद अपने सहयोगियों को बदल दिया। याचिका सामान्य प्रक्रिया के तहत सुनवाई के लिए आएगी।
ये भी पढ़ें
NCP 162 विधायकों की परेड कराने को तैयार