सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Uma Bharti angry over death of innocent child due to stray dog ​​attack in Bhopal
Last Updated : सोमवार, 29 जनवरी 2024 (16:10 IST)

भोपाल में आवारा कुत्तों के हमले से मासूम की मौत पर भड़कीं उमा भारती, बताया आपराधिक लापरवाही, सीएम से करूंगी चर्चा

भोपाल में आवारा कुत्तों के हमले से मासूम की मौत पर भड़कीं उमा भारती, बताया आपराधिक लापरवाही, सीएम से करूंगी चर्चा - Uma Bharti angry over death of innocent child due to stray dog ​​attack in Bhopal
भोपाल। राजधानी भोपाल में आवारा कुत्तों के आतंक को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती अब मुखर हो गई  है। राजधानी भोपाल के मिनाल रेजिडेंसी में गत 14 जनवरी को आवारा कुत्तों के काटने से एक मासूम की मौत के बाद पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती परिजनों से मिलने पहुंची। मतृक मासूम के परिजनों  से मुलाकात के  दौरान उमाभारती ने उनसे माफी मांगने  के साथ व्यवस्थाओं को लेकर गंभीर सवाल उठाए।

उमा भारती ने  व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि कोरोना के समय में कुछ लोगों के कुत्ते हवाई जहाज से भेजे गए थे, आज जिंदा बच्चे को कुत्ते ने खा लिया। उमा भारती ने कहा कि बच्चे की मौत का हत्यारा कंस्ट्रक्शन साइट का मैनेजमेंट ही है। इस दौरान उमा भारती उस स्थान का भी दौरा किया जहां पर आवारा कुत्तों ने मासूम को अपना शिकार बनाया था। उन्होंने आवारा कुत्तों से बच्चों की सुरक्षा के इंतजाम नहीं होने पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री से भी बात करेगी।

उन्होंने कहा कि इस कंस्ट्रक्शन साइट के आसपास कई करोड़पति लोग हैं, लेकिन बच्चों की सुरक्षा के लिए यहां कुछ हजार खर्च नहीं किए गए, जिसके चलते कुत्ते के काटने से बच्चे की मौत हो गई। इसके साथ ही उमा भारती ने चेतावनी देते हुए कहा कि हम इस मुद्दे को आगे तक लेकर जाएंगे. जिन कुत्तों ने बच्चों को शिकार बनाया वह अभी भी यहीं मौजूद है, यह एक आपराधिक लापरवाही है. इस मामले को हम बहुत आगे तक ले जाएंगे।

मृतक मासूम की मां के ढांढस बांधते हुए उमा भारती ने कहा कि मैं भी उतनी तड़प रही हूं, जितनी आप तड़प रही है। जिस दिन से मैंने सुना कि सात महीन के बच्चे को कुत्तों ने खा लिया। मेरे को इतना बुरा लगा कि पूरी सृष्टि का संहार करूं।।