गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Truck operators and transporters boycott chinese goods
Written By
Last Modified: बुधवार, 17 जून 2020 (16:18 IST)

शहीदों को श्रद्धांजलि, ट्रक ऑपरेटर और ट्रांसपोर्टर्स करेंगे चीन के माल का बहिष्कार

India China face off
इंदौर। लद्धाख की गलवान घाटी में एलएसी पर चीनी जवानों के साथ हुई झड़प में शहीद हुए 20 जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए इंदौर ट्रक ऑपरेटर और ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने चीन के माल का बहिष्कार करने का ऐलान किया।
 
एसोसिएशन ने ट्रक मालिकों, ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों और हम्मालों से चीन के माल का वाहनों में परिवहन बंद करने , उसके माल की बुकिंग बंद करने और माल की लोडिंग, अनलोडिंग बंद करने की अपील की।
 
एसोसिएशन ने संकल्प लिया कि शहीदों की याद में हम चायना के माल का परिवहन नहीं करेंगे और ना ही  किसी को करने देंगे। यही हमारे वीर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।