बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. SIT notice to Kamalnath in Honey trap case
Written By
Last Modified: रविवार, 30 मई 2021 (13:01 IST)

हनी ट्रैप मामले में SIT का कमलनाथ को नोटिस, 2 जून को मांगी पेन ड्राइव

हनी ट्रैप मामले में SIT का कमलनाथ को नोटिस, 2 जून को मांगी पेन ड्राइव - SIT notice to Kamalnath in Honey trap case
भोपाल। मध्य प्रदेश के बहुचर्चित हनी ट्रैप मामले की जांच कर रही एसआईटी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को नोटिस भेजा है। नोटिस में कहा गया है कि 2 जून को एसआईटी की टीम पेन ड्राइव लेने के लिए उनके बंगले पर पहुंचेगी।
 
दरअसल, कमलनाथ ने हनी ट्रैप से जुड़ी पेन ड्राइव सबके और खुद के पास होने की बात कही थी। इसी बयान के बाद अब एसआईटी सक्रिय हो गई है। बयान को एसआईटी (SIT) ने अपनी जांच में शामिल कर लिया है।
 
एसआईटी जांच को आगे बढ़ाने के लिए कमलनाथ से पेन ड्राइव को अपने कब्जे में लेकर जांच करेगी। नोटिस में कमलनाथ से तय समय पर बंगले पर उपस्थित रहने के लिए कहा गया है।
 
उल्लेखनीय है कि हनी ट्रैप गिरोह की 5 महिलाओं और उनके ड्राइवर को भोपाल और इंदौर से सितंबर 2019 में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने इस मामले में इंदौर की अदालत में 16 दिसंबर 2019 को पेश आरोप पत्र पेश किया था। 
ये भी पढ़ें
कितना समय बचा है इंसानों के पास, कब तक रहेगी दुनिया… हॉवर्ड के इस प्रोफेसर ने दिया जवाब