• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. SIMI Terrorist attack Madhya Pradesh
Written By

दिवाली पर हो सकता है SIMI का आतंकी हमला

SIMI Terrorist attack Madhya Pradesh
मध्यप्रदेश में प्रतिबंधित संगठन सिमी किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम दे सकता है। डीजीपी ने खुफिया रिपोर्ट के बाद पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया है। डीजीपी ने सिमी आतंकियों की गतिविधियों के मद्देनजर प्रदेश के सभी एसपी को सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश भी दिए हैं।
एटीएस सिपाही सीताराम यादव की हत्या के मामले में भोपाल जिला कोर्ट ने सिमी आतंकी अबू फैजल को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। सूत्रों ने बताया कि कोर्ट की सजा से सिमी आतंकी संगठन बौखलाया हुआ है। सिमी प्रदेश में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। डीजीपी सुरेंद्रसिंह के अलर्ट के बाद प्रदेश के सभी एसपी ने अपने-अपने क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।
 
राजधानी भोपाल के साथ प्रदेशभर की होटल, मॉल, बाजार, भीड़भाड़ वाले स्थान और सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। पुलिस वाहनों की चेकिंग के साथ संदिग्ध लोगों पर भी नजर बनाए हुए है।
 
सभी जिलों में पुलिस लाइन का अतिरिक्त फोर्स भी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया गया है। एसएएफ, क्यूआरएफ और एसटीएफ की टीम भी मैदान में तैनात है।
 
-बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड, क्यूआरटी को किया सतर्क
-पुलिस के खुफिया विभाग की चप्पे-चप्पे पर नजर
-होटल, मॉल, बाजार और सार्वजनिक स्थानों पर कड़ी चौकसी
-पुलिस लाइन से अतिरिक्त फोर्स को जिलों में किया तैनात
-SAF, QRF और STF की टीम भी तैनात
 
आईजी लॉ एंड ऑर्डर मकरंद देवस्कर ने बताया कि पुलिस त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाती है, लेकिन इस बार सिमी आतंकी को सजा दिए जाने के बाद खासतौर पर दीपावली तक सभी जिलों में पहले से ज्यादा सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।