गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Shivraj singh chouhan cabinet formation today
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : मंगलवार, 21 अप्रैल 2020 (10:24 IST)

मध्यप्रदेश में शिवराज मंत्रिमंडल का गठन आज, पांच मंत्री लेंगे शपथ

पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव का नाम नहीं शामिल

Madhya Pradesh
भोपाल। कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अपने मंत्रिमंडल का गठन करने जा रहे है। दोपहर 12 बजे राजभवन में एक सादे समारोह में राज्यपाल लालजी टंडन कैबिनेट मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि बैठक में मंत्रिमंडल गठन को लेकर चर्चा हुई। 
 
छोटा होगा मंत्रिमंडल – कोरोना संकट बीच हो रहे मंत्रिमंडल गठन में आज पांच विधायकों के शपथ लेने की संभावना है। भाजपा की ओर नरोत्तम मिश्रा, कमल पटेल और मीना सिंह के साथ सिंधिया समर्थक तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। मंत्रिमंडल गठन में कई क्षेत्रीय और जातीय समीकरणों को ध्यान में रखा गया है। 

3 मई को लॉकडाउन खत्म होने के बाद मंत्रिमंडल का बड़ा विस्तार किया जाएगा जिसमें बड़ी संख्या में विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा। वहीं मंत्रिमंडल गठन में पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और भूपेंद्र सिंह के नाम नहीं होने से सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है।

वेबदुनिया ने पहले ही अपने पाठकों को बताया था कि कोरोना संकट के चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल का स्वरूप छोटा रखना चाहते है और इसमें जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों को ध्यान में रखा जाएगा
ये भी पढ़ें
Corona Alert : साइलेंट किलर कोरोना से बचाएगा आपका इम्यून सिस्टम !