मंगलवार, 18 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. shivpuri 7 people died due to drowning 3 women including 4 children among the dead
Last Modified: शिवपुरी , मंगलवार, 18 मार्च 2025 (22:17 IST)

MP के शिवपुरी में डूबी नाव, 3 महिलाओं सहित 4 बच्चे डूबे, 8 को बचाया

MP के शिवपुरी में डूबी नाव, 3 महिलाओं सहित 4 बच्चे डूबे, 8 को बचाया - shivpuri 7 people died due to drowning 3 women including 4 children among the dead
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र में मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा पर बने माताटीला बांध में आज शाम ग्रामीणों से भरी एक नाव के पलट जाने से उसमें सवार 3  महिलाएं एवं 4 बच्चे डूब गए, जो अभी लापता है, जबकि 8 ग्रामीण सुरक्षित बाहर निकल आए हैं।
 
घटना की सूचना मिलते ही शिवपुरी के कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ मौके पर पहुंच गए हैं। दोनों अधिकारियों ने प्रारंभिक जानकारी में बताया कि यह सभी ग्रामीण ग्राम राजवन एवं मुहारी के पास बने मझरों से डैम के पानी के बीच में बने एक मंदिर पर होली खेलने और प्रसाद चढ़ाने जा रहे थे। तभी अचानक नाव डूबने के कारण यह घटना हुई। 
 
पुलिस एवं प्रशासन का दल गोताखोर एवं सभी आवश्यक उपकरणों के साथ मौके पर पहुंच गया और पानी में डूबे लोगों की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक किसी का पता चल सका है। डूबे लोगों में तीन महिलाएं और चार बच्चे शामिल हैं। इनपुट एजेंसियां Edited by : Sudhir Sharma