मध्य प्रदेश 5वीं, 8वीं बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम घोषित
MP 5th, 8th Board Result 2024: मध्यप्रदेश में कक्षा 5वीं और 8वीं बोर्ड पैटर्न परीक्षाओं का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया है। विद्यार्थी अपना परिणाम राज्य शिक्षा केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट
www.rskmp.in पर देख सकते हैं। इन दोनों परीक्षाओं में 23 लाख 70 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
जानकारी के मुताबिक कक्षा 5 में कुल 12 लाख 33 हजार 688 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, इनमें से 11 लाख 22 हजार 320 विद्यार्थी पास हुए हैं। 5वीं कक्षा परीक्षा परिणाम 98.7 फीसदी रहा है। कक्षा 8 में कुल 11 लाख 37 हजार 383 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। दोनों कक्षाओं का कुल पास प्रतिशत 87.71 रहा।
पांचवीं बोर्ड में कुल 90.97 फीसदी परीक्षार्थी सफल रहे। इनमें 91.53 फीसदी विद्यार्थी सरकारी स्कूल के हैं, जबकि 90.18 फीसदी विद्यार्थी निजी स्कूलों के हैं। मदरसों में पढ़ रहे 73.26 फीसदी पास हुए हैं। आठवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम तुलनात्मक रूप से कम रहा है। 8वीं में 87.71 फीसदी विद्यार्थी सफल रहे। इनमें से 86.22 फीसदी विद्यार्थी सरकारी स्कूल के हैं, जबकि निजी स्कूलों के 90.60 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे। मदरसा के 67.40 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे।
आठवीं बोर्ड में टॉप 10 में शामिल रहे जिले-
नरसिंहपुर: 98.35 फीसदी
अलीराजपुर: 96.62 फीसदी
झाबुआ: 96.42 फीसदी
सीहोर: 96.10 फीसदी
अनुपपुर: 95.95 फीसदी
बड़वानी: 95.11 फीसदी
डिंडोरी: 94.79 फीसदी
मंडला: 94.74 फीसदी
छिंदवाड़ा: 94.69 फीसदी
बुरहानपुर: 93.22 फीसदी
पांचवीं बोर्ड में टॉप 10 में शामिल रहे जिले-
नरसिंहपुर
डिंडोरी
मंडला
अनूपपुर
अलीराजपुर
छिंदवाड़ा
सीहोर
झाबुआ
शहडोल
बुरहानपुर