मध्यप्रदेश में आज शुरु हुई यात्री बस सेवा,5 महीनों के बाद भोपाल-इंदौर रोड पर दौड़ी चार्टर्ड बस
भोपाल। कोरोनाकाल में मध्यप्रदेश में 25 मार्च से बंद पड़ी यात्री बस सेवा आज से दोबारा शुरु हो गई। लॉकडाउन के समय के वाहन टैक्स माफ करने की बस ऑपरेटरों की मांग माने जाने के बाद आज से फिर सड़कों पर बसें दौड़ने लगी। बस संचालकों के मुताबिक कोरोना के बढ़ते केस के चलते यात्रियों की संख्या अभी कम है जिसके चलते बसें भी कुछ समय अंतराल पर सीमित संख्या में चलाई जा रही है।
पहले देशव्यापी लॉकडाउन और फिर सरकार और बस ऑपरेटरों के बीच टैक्स और किराया बढ़ाए जाने को लेकर बने गतिरोध के चलते यात्री बसों का संचालन ठप्प पड़ा था। पांच महीनों से अधिक समय से बंद पड़ी बंद पड़ी बस सेवा अब प्रदेश के सभी रूटों पर सामान्य रूप से शुरु हो गई है। शनिवार से भोपाल–इंदौर, भोपाल- छिंदवाड़ा समेत लगभग सभी रूटों पर चार्टर्ड बस सेवा का संचालन भी शुरु हो गया है।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने लिए 25 मार्च से हुए लॉकडाउन के कारण बसों का संचालन प्रतिबंधित कर दिया गया था। इसके बाद लॉकडाउन खत्म होने पर प्रदेश सरकार ने शर्तों के साथ बसों के संचालन की अनुमति दी थी लेकिन बस ऑपरेटर टैक्स माफ करने की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए थे जिसके चलते बसों का संचालन शुरु नहीं हो पाया था।
बस आपरेटर्स संघ की मांग के बाद शुक्रवार को शिवराज सरकार ने 1 अप्रैल 2020 से 31 अगस्त 2020 तक की अवधि तक का वाहन टैक्स पूरा माफ और सितंबर के वाहन टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट देने का एलान किया है। सरकार ने बस संचालकों को सितंबर तक का टैक्स जमा करने के लिए 30 सितम्बर तक का वक्त दिया है।