मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 284 new patients of Corona found in Indore
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : शनिवार, 5 सितम्बर 2020 (01:13 IST)

इंदौर में Corona के रेकॉर्ड 284 मरीज मिले, 4 नई मौतों के बाद कुल मृतक संख्या 415 हुई

इंदौर में Corona के रेकॉर्ड 284 मरीज मिले, 4 नई मौतों के बाद कुल मृतक संख्या 415 हुई - 284 new patients of Corona found in Indore
इंदौर। मध्यप्रदेश के महानगर कहे जाने वाले इंदौर (Indore news) शहर में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण जितनी तेजी से अपने पैर पसार रहा है, उसकी कल्पना किसी ने ख्वाब में भी नहीं की थी। शुक्रवार को ‍रेकॉर्ड 284 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए। यह अब तक मिले मरीजों में सबसे बड़ी संख्या है। शहर में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीज 14315 हो गए हैं जबकि 4 नई मौतों के बाद कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 415 पर पहुंच गई है।
 
उक्त जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में दी गई है। प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूर्णिमा गाडरिया के अनुसार शहर में शुक्रवार को 3115 कोरोना टेस्ट की जांच रिपोर्ट मिल चुकी है, जिसमें 2822 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव जबकि 284 लोगों की ‍रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब इंदौर में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 14 हजार 315 पर पहुंच गई है।
 
डॉ. पूर्णिमा के अनुसार शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग को 935 सैंपल प्राप्त हुए हैं। अभी तक 2 लाख 28 हजार 791 कोरोना सैंपलों की जांच रिपोर्ट मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि 4 सितम्बर तक प्राप्त रैपिड एंटीजन सैंपल की संख्या 19914 है। 
 
शुक्रवार को शहर के विभिन्न अस्पतालों से 236 और मरीजों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया। अब तक 9896 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल विभिन्न अस्पतालों में 4004 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार चल रहा है।
कोई भी नियम नहीं आ रहा है काम : इंदौर में कोरोना के बढ़ते मामलों का असली कारण लोगों की लापरवाही है। शहरवासी मास्क का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। इसी कारण जिला कलेक्टर मनीष सिंह ने आदेश दिए हैं कि जो भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों और कार्यस्थलों पर ठीक तरह से मास्क का इस्तेमाल करते नहीं मिलेगा, उस पर 200 रुपए जुर्माना लगाया जाएगा। इस नियम का कठोरता से पालन करने के बाद भी नए मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिल रही है।
 
बसों के संचालन के बाद मामले बढ़ेंगे : 5 सितम्बर से इंदौर में बसों का संचालन प्रारंभ किया जा रहा है। इंदौर और भोपाल के अलावा बीआरटीएस पर आई बसें सड़कों पर दौड़ने लगेंगी। अभी ही शहरवासी कोरोना के कहर को समझ नहीं पा रहे हैं तो बसों के संचालन के बाद क्या हालात होंगे, इसे सोचकर ही डर लगने लगता है। यदि बसों में यात्रियों ने नियमों की अनदेखी की और कोरोना बचाव में कोताही बरती तो इसके भयानक परिणाम सामने आ सकते हैं।
ये भी पढ़ें
सचिन तेंदुलकर का बल्ला बनाने वाले अशरफ चाचा Corona से संक्रमित