शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona cases cross 40 lakhs in India
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 4 सितम्बर 2020 (23:49 IST)

भारत में Corona के मामले 40 लाख के पार, विश्व में दूसरे स्थान से चंद कदम दूर

भारत  में Corona के मामले 40 लाख के पार, विश्व में दूसरे स्थान से चंद कदम दूर - Corona cases cross 40 lakhs in India
नई दिल्ली। देश में शुक्रवार देर रात तक कोरोनावायरस (कोविड-19) संक्रमण के रिकॉर्ड 80 हजार से अधिक नए मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 40.12 लाख से अधिक हो गया जबकि 1,023 कोरोना मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 70 हजार के करीब पहुंच गई। 40 लाख से अधिक मामलों के साथ भारत अब पूरे विश्व में दूसरे स्थान के करीब पहुंच गया है। संक्रमण के मामले में अमेरिका पहले और ब्राजील दूसरे स्थान पर है।
 
अमेरिका में 61 लाख से ज्यादा संक्रमित : वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 61 लाख को पार कर 61,49,289 पर पहुंच गई है और अब तक 1,86,786 लोगों की इससे जान जा चुकी है। विश्व में कोरोना वायरस से प्रभावित देशों में दूसरे नंबर पर चल रहे ब्राजील में अब तक 40,41,638 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 1,24,638 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
रिकवरी दर में आंशिक सुधार : देश के बढ़ते कहर के बीच राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की संख्या में भी वृद्धि जारी है और आज फिर से रिकवरी दर में आंशिक सुधार दर्ज किया गया। महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक समेत विभिन्न राज्यों से मिली जानकारी के अनुसार आज देर रात तक 79,506 नए मामले सामने आने से संक्रमितों का कुल आंकड़ा 40,12,630 तथा मृतकों की संख्या 69,592 हो गई है।
 
स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमित ज्यादा : चिंता की बात यह है कि स्वस्थ होने वाले मरीजों की तुलना में नए संक्रमितों में वृद्धि जारी है, जिसके कारण सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। आज 9,649 मरीज बढ़ने से सक्रिय मामले बढ़कर 8,40,773 पहुंच गए। इस दौरान 64,947 लोगों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त होने वालों का आंकड़ा 30,99,834 पर पहुंच गया।
 
देश में सक्रिय मामले 20.95 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 77.25 प्रतिशत है जबकि मृतकों की दर 1.73 प्रतिशत है। स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर गत दिवस के 77.21 प्रतिशत से सुधरकर आज 77.25 फीसदी पर पहुंच गई। 
महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित : महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के रिकॉर्ड 19,218 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या आज रात बढ़कर 8,63,062 पहुंच गई। राज्य में 378 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 25,964 हो गई है।
 
आंध्र प्रदेश में आज कोरोना वायरस के 10,776 नए मामले सामने आने और इस दौरान 12,334 मरीजों के स्वस्थ होने से सक्रिय मरीजोंकी संख्या में कुछ कमी आई और सक्रिय मामले 1,02,067 हो गए। राज्य में अब तक 4276 लोगों की कोरोना से मौत हुई है जबकि रोग मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 3,70,163 हो गई है।
 
कोरोना संक्रमण के मामलों में पूरे देश में चौथे स्थान पर स्थित दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 9280 नए मामले सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या 3,79,486 हो गई है। राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या अब 99,101 हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 6170 पर पहुंच गया है तथा अब तक 2,74,196 लोग स्वस्थ हुए हैं। राज्य में आज 6161 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
 
कोरोना संक्रमण और मौत के मामले में देश में दूसरे स्थान पर स्थित तमिलनाडु में सक्रिय मामले 51,633 हो गए है तथा मृतकों की संख्या 7687 हो गई है। वहीं राज्य में अब तक 3,92,507 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। राज्य में आज 6334 मरीज पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं।
 
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में मरीजों की वृद्धि हुई है जिससे सक्रिय मामले 58,595 हो गए हैं तथा इस महामारी से 3762 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,90,818 मरीज ठीक हुए हैं।
 
तेलंगाना में आज कोरोना के 2478 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,35,884 हो गई। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले 32,994 हो गए हैं और अब तक 866 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1,02,024 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 2978 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,74,659 हो गई लेकिन इस दौरान 3,305 मरीजों के स्वस्थ होने से सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 23,654 रह गई। राज्य में इस महामारी से अब तक 3,452 लोगों की मौत हुई है जबकि अब तक 1,47,553 लोग स्वस्थ हुए हैं।
 
ओडिशा में कोरोना संक्रमण के 3,267 नए मामले सामने आने के बाद सक्रिय मामले 25,763 हो गए हैं और 584 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त लोगों की संख्या 90,331 हो गई है।
 
केरल में आज कोरोना के 2479 नए मामले सामने आने और 2716 मरीजों के स्वस्थ होने से सक्रिय मामले घटकर 21,268 हो गए। राज्य में अब तक 327 लोगों की मौत हुई है जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 60,444 हो गई है। बिहार में सक्रिय मामले बढ़कर 16,981 हो गए हैं। राज्य में अब तक 741 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,26,411 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं।
गुजरात में सक्रिय 16,121 हैं तथा 3,076 लोगों की मौत हुई है और 82,498 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। इसके बाद पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या 15,731 हो गई है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 42,543 हो गई है जबकि अब तक 1,739 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में आज 1,498 नए मामले सामने आए हैं। पंजाब में अब तक 60,013 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।
 
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को आए आंकड़ों में पिछले 24 घंटों में 2914 नए मामले सामने आए। राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या 1,85,220 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 13 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 4513 हो गई है। इसी अवधि में 1751 कोरोना मरीज ठीक हुए और अब तक कुल 1,61,865 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।
 
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 36 हजार से अधिक रिकार्ड 36,119 नमूनों की जांच हुई है। राजधानी में प्रति दस लाख पर 89,767 जांच हुई है तथा अब तक 17,05,571 जांच की जा चुकी है। राजधानी में कोरोना के सक्रिय मामले 1150 की छलांग लगाकर 18 हज़ार के पार 18,842 पर पहुंच गए हैं। कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 949 पर पहुंच गई है।
 
कोरोना महामारी से अब तक मध्यप्रदेश में 1513, राजस्थान में 1108, जम्मू-कश्मीर में 755, हरियाणा में 759, झारखंड में 444, असम में 330, छत्तीसगढ़ में 334, उत्तराखंड में 312, पुड्डुचेरी में 280, गोवा में 220, त्रिपुरा में 129, चंडीगढ़ में 68, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 49, हिमाचल प्रदेश में 49, लद्दाख में 35, मणिपुर में 35, नागालैंड में आठ, मेघालय में 14, अरुणाचल प्रदेश में आठ, सिक्किम में पांच तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।
ये भी पढ़ें
Rajasthan Corona Update : राजस्थान में मिले 1570 नए Corona संक्रमित, 13 मरीजों की मौत