मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Uttar Pradesh Coronavirus Update
Written By
Last Modified: शनिवार, 5 सितम्बर 2020 (00:42 IST)

Uttar Pradesh Corona Update : UP में Corona से 71 और मरीजों की मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर 3762 हुई

Uttar Pradesh Corona Update : UP में Corona से 71 और मरीजों की मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर 3762 हुई - Uttar Pradesh Coronavirus Update
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 71 रोगियों की मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 3762 हो गई। वहीं संक्रमण के 6193 नए मामलों के साथ राज्य में रोगियों की कुल संख्या 2,53,175 तक पहुंच गई है।

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को बताया, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 6193 नए मामले सामने आए हैं। इस समय संक्रमित रोगियों की संख्या 58,595 है जबकि 1,90,818 रोगी ठीक हो चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक कानपुर और लखनऊ में दस-दस रोगियों की, प्रयागराज, गोरखपुर और मेरठ में पांच-पांच रोगियों की मौत हुई। पिछले 24 घंटों में नए मामलों में सर्वाधिक 924 मामले लखनऊ से सामने आए हैं जबकि कानपुर से 382, प्रयागराज से 320, गोरखपुर से 356 और वाराणसी से 203 मामले आए हैं।

अपर मुख्य सचिव सूचना (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि लखनऊ, कानपुर नगर, वाराणसी, प्रयागराज तथा गोरखपुर में कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि कारागारों में कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं। जेलकर्मियों की भी नियमित जांच की जाए और कैदियों को जेल भेजने से पहले अस्थाई जेलों में रखा जाए।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए घर-घर सर्वेक्षण, संपर्कों का पता लगाने तथा मेडिकल परीक्षण के कार्य प्रभावी ढंग से संचालित किए जाएं। उन्होंने आईसीयू बिस्तरों की संख्या में वृद्धि के लिए विशेष प्रयास करने के भी निर्देश दिए हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
बद्रीनाथ मंदिर का होगा विस्‍तार, 424 करोड़ रुपए का बना मास्टर प्लान