मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rs 424 crore master plan made for Badrinath temple
Written By
Last Modified: शनिवार, 5 सितम्बर 2020 (01:04 IST)

बद्रीनाथ मंदिर का होगा विस्‍तार, 424 करोड़ रुपए का बना मास्टर प्लान

बद्रीनाथ मंदिर का होगा विस्‍तार, 424 करोड़ रुपए का बना मास्टर प्लान - Rs 424 crore master plan made for Badrinath temple
गोपेश्वर। बद्रीनाथ में सुविधाओं के विस्तार के लिए 424 करोड़ रुपए का मास्टर प्लान तैयार किया गया है। इस प्लान के तहत बद्रीनाथ मंदिर के चारों ओर श्रद्धालुओं के आवगमन की सुविधा के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं का भी विस्तार किया जाएगा।

चमोली की जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने मास्टर प्लान को अंतिम रूप देने के लिए संबंधित अधिकारियों से बैठक के बाद बताया कि बद्रीनाथ धाम में तीन चरणों में विकास कार्य होने हैं।

उन्होंने कहा कि पहले चरण के तहत शेष नेत्र झील तथा बद्रीश झील का सौंदर्यीकरण, दूसरे चरण के तहत मुख्य मंदिर एवं उसके आसपास के क्षेत्र का सौंदर्यीकरण तथा अंतिम चरण में मंदिर से शेष नेत्र झील को जोड़ने वाले पथ का निर्माण कार्य प्रस्तावित है।

जिलाधिकारी ने बताया कि मास्टर प्लान के तहत प्रस्तावित निर्माण कार्यों के लिए प्रभावित होने वाली सरकारी एवं निजी भूमि, भवन और परिसंपत्तियों का आकलन किया जा रहा है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
इंदौर में Corona के रेकॉर्ड 284 मरीज मिले, 4 नई मौतों के बाद कुल मृतक संख्या 415 हुई