1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Vehicles will not run on the Rishikesh-Badrinath highway from 7 to 4 in the evening
Written By
Last Updated : बुधवार, 8 जुलाई 2020 (07:48 IST)

ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग पर शाम 7 से सुबह 4 तक नहीं चलेंगे वाहन

ऋषिकेश। बरसात में होने वाले भूस्खलन और आपदा के मद्देननजर ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को शाम सात बजे से सुबह चार बजे तक वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है।

मुनि की रेती थाने के प्रभारी रामकिशोर सकलानी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग को रात में वाहनों के आवागमन के लिए टिहरी गढवाल जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेंद्र सिंह रावत के आदेश पर बंद किया गया है।

उत्तराखंड में मानसून में भूस्खलन और आपदाओं की आशंकाओं के चलते दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

सकलानी ने बताया कि इस व्यवस्था को प्रभावी तौर पर लागू करने के लिए मुनि की रेती पुलिस के साथ ही थाना कीर्तिनगर पुलिस को भी सक्रिय किया गया है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
गैंगस्टर विकास दुबे का साथी अमर दुबे पुलिस एनकाउंटर में ढेर