शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Police lathi charge on youth seeking jobs in Bhopal
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : शुक्रवार, 4 सितम्बर 2020 (15:27 IST)

भोपाल में नौकरी की मांग को लेकर सड़क पर उतरे बेरोजगार,पुलिस ने भांजी लाठी

भोपाल में नौकरी की मांग को लेकर सड़क पर उतरे बेरोजगार,पुलिस ने भांजी लाठी - Police lathi charge on youth seeking jobs in Bhopal
भोपाल। कोरोनाकाल में बढ़ती बेरोजगारी के बाद अब युवाओं के सब्र का बांध टूटने लगा है। शुक्रवार को भोपाल में सैकड़ों की संख्या में बेरोजगार युवाओं ने सड़क पर उतरकर अपना विरोध प्रदर्शन जताया। बेरोजगार संघ की अगुवाई में रोशनपुरा चौराहे पर सुबह बड़ी संख्या में युवा अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने के साथ शिवराज सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 
 
बिना अनुमति के हो रहे इस प्रदर्शन के दौरान जब युवा आक्रोशित होकर नारेबाजी करने लगे तो पुलिस ने पहले उन पर हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ने को कोशिश की, इसपर आंदोलकारी भड़क उठे और उन्होंने पुलिस के साथ झूमाझटकी शुरु कर दी। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने आंदोलनकारियों पर जमकर लाठी भांजी और दौड़ा दौड़ा कर पीटा।  
 
बेरोजगार युवाओं ने पुलिस पर लाठी चार्ज का आरोप लगाते हुए कहा कि वह पिछले काफी दिनों से पुलिस भर्ती सहित अन्य विभागों में भर्ती प्रक्रिया शुरु करने को लेकर मांग कर रहे है लेकिन सरकार उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है।

आखिरकार थक हारकर कोरोनाकाल में उनको अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरना पड़ा। बेरोजगार संघ का आरोप है कि उन्होंने पुलिस भर्ती को लेकर गृहमंत्री से लेकर सांसद और विधायकों से मिले थे लेकिन उनकी मांग पर गौर करने के बजाए उनको बदले में लाठी मिली। आंदोलन को तितर बितर करने के बाद पुलिस ने बड़ी संख्या में युवाओं को गिरफ्तार कर लिया है।
 
उधर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा बेरोजगार संघ की मांगों के समर्थन में रोशनपुरा चौराहे पहुंचे। पूर्व मंत्री ने भाजपा सरकार पर युवाओं के प्रति दमनकारी नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए लाठीचार्ज की निंदा कर पूरे मामले की जांच की मांग की। 
ये भी पढ़ें
Special Story: बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षक ने पत्थरों पर उकेरा पाठ्यक्रम, अब मिलेगा राष्ट्रपति सम्मान