बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. MPBSE 12th Result 2020 Declared
Written By
Last Updated : सोमवार, 27 जुलाई 2020 (20:36 IST)

MPBSE 12th Result 2020 : MP बोर्ड कक्षा 12वीं के रिजल्ट का ऐलान, रीवा की खुशी सिंह को मिला पहला स्थान

MPBSE 12th Result 2020 : MP बोर्ड कक्षा 12वीं के रिजल्ट का ऐलान, रीवा की खुशी सिंह को मिला पहला स्थान - MPBSE 12th Result 2020 Declared
भोपाल। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (Madhya Pradesh Board of Secondary Education) की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा परिणाम का ऐलान कर दिया है। विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम विभाग की वेबसाइट और ऐप पर देख सकते हैं।  कला संकाय में रीवा की खुशी सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। खुशी ने 500 में से 486 अंक प्राप्त किए हैं।
 
हायर सेकेण्डरी परीक्षा में इस वर्ष 68.81 प्रतिशत नियमित तथा 28.70 प्रतिशत स्वाध्याई विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे हैं। नियमित छात्राएं 73.40 प्रतिशत एवं नियमित छात्र 64.66 प्रतिशत सफल हुए हैं।
 
आधिकारिक जानकारी के अनुसार शासकीय विद्यालयों का उत्तीर्ण प्रतिशत 71.43 रहा तथा अशासकीय विद्यालयों का उत्तीर्ण प्रतिशत 64.93 रहा। परीक्षा मार्च 2020 एवं कोविड 19 संक्रमण के कारण शेष परीक्षाएँ जून माह में सम्पन्न कराई गई थी।

हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा नियमित एवं स्वाध्याई परीक्षार्थियों के लिए प्रदेश में कुल 3657 केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा में 6 लाख 60 हजार 574 नियमित परीक्षार्थी एवं 1 लाख 24 हजार 282 स्वाध्याई परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
 
कुल 6 लाख 59 हजार 729 नियमित परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं। इनमें 2 लाख 77 हजार 750 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी, एक लाख 61 हजार 544 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 14 हजार 704 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में एवं 10 परीक्षार्थी उत्तीर्ण श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
 
इस प्रकार कुल 4 लाख 54 हजार 8 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुए जिनका परीक्षाफल 68.81 प्रतिशत रहा। नियमित परीक्षार्थियों में 97 हजार 960 ने पूरक की पात्रता प्राप्त की है। जबकि 835 नियमित परीक्षार्थियों के परीक्षाफल अंकों की पुष्टि न हो पाने के कारण उनके परिणाम बाद में घोषित किए जाएंगे।
 
कुल एक लाख 23 हजार 406 स्वाध्याई परीक्षार्थियों के परीक्षाफल घोषित किए गए हैं। घोषित परिणामों में 8 हजार 4 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 21 हजार 21 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 6 हजार 392 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार कुल 35 हजार 429 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुए हैं। इनका परीक्षा परिणाम 28.70 प्रतिशत रहा। 


स्वाध्याई परीक्षार्थियों में 23 हजार 577 ने पूरक की पात्रता प्राप्त की है। परीक्षा अंकों की पुष्टि न हो पाने के कारण 856 परीक्षार्थियों के परिणाम बाद में घोषित किए जाएंगे। साथ ही अन्य राज्य/मण्डल के जिन छात्रों द्वारा पात्रता दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए हैं, उनके परिणाम भी रोके गए हैं। एक माह के भीतर पात्रता दस्तावेज प्रस्तुत करने पर परीक्षण उपरांत परिणाम घोषित किए जाएंगे। पूरक परीक्षा की तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी।
 
प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान रीवा की खुशी, द्वितीय स्थान नरसिंहपुर की मधुलता एवं तृतीय स्थान नीमच की निकिता ने प्राप्त किया है। प्रावीण्य सूची में कला संकाय के 19, गणित विज्ञान संकाय के 37, जीवविज्ञान संकाय के 19, वाणिज्य संकाय के 34, कृषि संकाय के 7, ललितकला और गृह विज्ञान के 5 विद्यार्थियों ने प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया।
 
माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वर्ष 2020 हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट में शामिल नेत्रहीन एवं मूक-बधिर छात्रों के परीक्षाफल भी घोषित किए है। गए इस श्रेणी के परीक्षार्थियों का परीक्षाफल 71.08 प्रतिशत रहा। इसमें छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 71.92 एवं छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 70.63 रहा।

12वीं की परीक्षाएं 9 से 16 जून के बीच आयोजित कराई गई थीं। साइंस (बायो) संकाय में अनुष्का गुप्ता ने टॉपर लिस्ट में जगह बनाई है। उन्होंने 500 में से 490 अंक प्राप्त किए हैं। रिजल्ट करीब 68.81 प्रतिशत रहा है।


सभी संकायों की मेरिट में करीब 121 विद्यार्थियों ने जगह बनाई है। मेरिट में आने वाले छात्रों को शिवराज सरकार की ओर से लैपटॉप दिया जाएगा। 85 प्रतिशत  से अधिक नंबर पाने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप दिया जाएगा। 

कोरोना की वजह से विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र बदलने की रियायत भी मिली थी। विद्यार्थी रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in के अलावा MPBSE मोबाइल ऐप पर देख सकते हैं।