शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Modi-Shivraj meeting in Delhi
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : बुधवार, 16 जून 2021 (17:57 IST)

दिल्ली में मोदी-शिवराज मुलाकात,कोरोना की तीसरी लहर सहित वैक्सीनेशन पर चर्चा

दिल्ली में मोदी-शिवराज मुलाकात,कोरोना की तीसरी लहर सहित वैक्सीनेशन पर चर्चा - Modi-Shivraj meeting in Delhi
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले। दोनों नेताओं के बीच 1 घंटे 20 मिनट तक लंबी बातचीत हुई। प्रधानमंत्री से मिलने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बैठक मे राज्य के विकास के मुद्दे,जनकल्याण के मुद्दे,कोरोना कंट्रोल और वैक्सीनेशन अभियान सहित अनेक विषयों पर चर्चा हुई है। 
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि बैठक मेंं प्रदेश में कोरोना की वर्तमान स्थिति के साथ कोरोना की तीसरी लहर को रोकने की तैयारियों पर चर्चा हुई। इसके साथ प्रदेश में वैक्सीनेशन की स्थिति को लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री को अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में 21 जून से वैक्सीनेशन महाअभियान की शुरुआत की जाएगी। जिसमें सभी मंत्री,सांसद,विधायक और जनप्रतिनिधि शामिल होगी।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश कोरोना संक्रमण को रोकने में क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वहीं कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए प्रदेश सरकार पूरी ताकत के साथ लगी हुई है इसके लिए ज्यादा से ज्यादा टेस्ट और किल कोरोना अभियान से संक्रमित व्यक्तियों की पहचान कर संक्रमण को बढ़ने से रोकना है। दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा,थावरचंद गहलोत और नरेंद्र सिंह तोमर से भी मुलाकात की। 
 
ये भी पढ़ें
Nokia 110 4G और Nokia 105 4G फीचर फोन लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे लेटेस्ट फीचर्स