दिल्ली में मोदी-शिवराज की बुधवार को मुलाकात, क्या होगी बात?
भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले दिनों भाजपा नेताओं की सियासी मेल-मुलाकातों के चलते उठी सियासी अटकलों के दौर के बाद अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अहम मुलाकात होने जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाले है और इस मुलाकात के लिए मुख्यमंत्री दिल्ली रवाना भी हो गए है। अब तक तय कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वह मुलाकात करेंगे।
मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक पीएम मोदी से होने वाली मुलाकात में मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश में कोरोना महामारी को लेकर प्रदेश सरकार के अब तक किए प्रयासों की जानकारी देने के साथ प्रदेश में कोरोना की वर्तमान स्थिति और वैक्सीनेशन अभियान की पूरी जानकारी देंगे। इसके साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री को कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए प्रदेश सरकार के किए जा रहे उपायों के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे।
वहीं दूसरे ओर सियासी गलियारों में मोदी-शिवराज की इस मुलाकात के कई मायने तलाशे जा रहे है। पिछले दिनों भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के भोपाल दौरे और सरकार में नंबर दो की हैसियत रखने वाले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की कथित नाराजगी और सियासी मेल मुलाकातों के चलते मोदी-शिवराज की होने वाली इस मुलाकात को सियासी नजरिए से काफी अहम माना जा रहा है।
ऐसे में जब प्रदेश भाजपा सरकार को बने सवा साल पूरे हो रहे है तब मंत्रिमंडल विस्तार से लेकर निगम मंडलों तक की नियुक्ति की अटकलें लगाई जा रही है। अब देखना होगा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली दौरे के दौरान किन नेताओं से मुलाकात करते है और क्या मुख्यमंत्री के दिल्ली से लौटने के बाद निगम मंडलों की नियुक्तियों का इंतजार कर रहे नेताओं को खुशखबरी मिलती है?