भोपाल में 10 दिन का टोटल लॉकडाउन, जानें क्या खुलेगा-क्या रहेगा बंद
भोपाल में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों के बाद अब सरकार ने राजधानी में 10 दिन के टोटल लॉकडाउन का बड़ा फैसला किया है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि राजधानी भोपाल में कोरोना की व्यापकता को देखते हुए 24 जुलाई रात 8 बजे से 4 अगस्त सुबह 8 बजे तक राजधानी भोपाल टोटल लॉक रहेगी।
गृहमंत्री ने कहा कि भोपाल में 10 दिन के लॉकडाउन के दौरान सिर्फ दवा, दूध, सब्जी और सरकारी राशन की दुकानें ही खुली रहेंगी, इसलिए भोपाल के सभी लोगों से आग्रह है कि वो ज़रूरी सामानों का इंतजाम दो दिन में कर लें।
उन्होंने कहा कि आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता रहेगी, गरीबों को राशन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए जा चुके हैं, इसलिए घबराने की ज़रूरत नहीं है। कोरोना संक्रमण को हम सबको मिलकर नियंत्रित करने की जरूरत है।
10 दिन के इस लॉकडाउन के दौरान जिले की सीमाएं पूरी तरह सील रहेगी, जिले से बाहर आने-जाने के लिए पहले के लॉकडाउन की तरह ही ई पास दिए जाएंगे। वहीं लॉकडाउन के दौरान शहर के होटल और लॉज भी पूरी तरह बंद रहेंगे। लॉकडाउन के दौरान उद्योग चालू रहेंगे।